Fighting Viral Video : गर्ल्स हॉस्टल की कर्मचारी ने छात्रा को जमकर पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Fighting Viral Video : वीडियो में हॉस्टल की महिला कर्मी छात्रा को बुरी तरह से पीट रही है। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है।

Fighting Viral Video : गर्ल्स हॉस्टल की कर्मचारी ने छात्रा को जमकर पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Fighting Viral Video / Image Credit : @VikasdhimanABP X Handle

Modified Date: December 22, 2024 / 05:03 pm IST
Published Date: December 22, 2024 5:03 pm IST

कानपुर : Fighting Viral Video : उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक गर्ल्स हॉस्टल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हॉस्टल की महिला कर्मी छात्रा को बुरी तरह से पीट रही है। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। यह वीडियो कानपुर के समाजकल्याण विभाग के एक अनुसूचित जाति महिला हॉस्टल का बताया जा रहा है। पीड़ित छात्रा ने पुलिस आयुक्त से मिलकर इस घटना की शिकायत की. इस घटना के बाद पुलिस इस मामलें की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक़ जब महिला कर्मचारी रूम में जाकर प्रेजेंटी ले रही थी, तो इन छात्राओं ने जवाब नहीं दिया। इसके बाद महिला कर्मचारी और छात्रा के बीच पहले तो विवाद हुआ, इसके बाद इनके बीच में जमकर मारपीट हुई। महिला कर्मी ने छात्रा के बाल पकड़कर रखे है। इस दौरान कुछ छात्राएं बीच बचाओ की कोशिश भी करती है।

यह भी पढ़ें : Sheetkalin Avkash 2024: शुरू हुई 24 दिनों की शीतकालीन छुट्टी.. अगले साल के 13 जनवरी को खुलेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग का आदेश..

 ⁠

छात्राओं के साथ हॉस्टल में महिला कर्मचारी ने की मारपीट

Fighting Viral Video : बता दें कि, कल्याणपुर क्षेत्र के इंद्रानगर में समाज कल्याण विभाग का अनुसूचित जाति महिला हॉस्टल है। बीते बुधवार को देर रात महिला कर्मचारी गुड़िया कमरे में छात्राओं की हाजिरी लेने पहुंचीं तो छात्राओं ने जवाब नहीं दिया। जिसको लेकर बहस होने लगी। बात बढ़ने पर मारपीट हो गई। इसकी सूचना छात्राओं ने अधिकारियों को दी। मौके पर समाजकल्याण अधिकारी, उपनिदेशक समाजकल्याण, छात्रावास अधीक्षक और कल्याणपुर थाने की पुलिस पहुंची। दोनों छात्राओं को समझाकर शांत कराया गया।

यह भी पढ़ें : PM Modi In Kuwait: ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’ से नवाजे गए PM मोदी, मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान 

शिकायत करने पुलिस आयुक्त के पास पहुंची छात्राएं

Fighting Viral Video : छात्रा ने लिखित शिकायत लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची, जहां उसने शिकायत के दौरान आरोप लगाया कि महिला द्वारा उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। आरोपी महिला ने छात्रा से गाली-गलौज की। जिसको लेकर जब छात्रा ने विरोध किया तो छात्रावास की महिलाकर्मी गुड़िया ने उसे बेरहमी से पीट दिया। पुलिस ने कहा है की वे इस मामले की जांच कर रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @VikasdhimanABP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.