Home » Videos » Asaram Bapu News: Narayan Sai met Asaram Bapu in Jodhpur Ashram after 11 years, father and son became emotional and tears welled up, both are serving sentence in rape case
Asaram Bapu News: 11 साल बाद जोधपुर आश्रम में आसाराम बापू से मिले नारायण साईं, भावुक हुए बाप-बेटे के छलक पड़े आंसू, दोनों काट रहे हैं रेप केस में सजा
11 साल बाद जोधपुर आश्रम में आसाराम बापू से मिले नारायण साईं, भावुक हुए बाप-बेटे के छलक पड़े आंसू...Asaram Bapu News: Narayan Sai met Asaram
Publish Date - June 27, 2025 / 01:27 PM IST,
Updated On - June 27, 2025 / 01:27 PM IST
Asaram Bapu News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
आसाराम और नारायण साईं की मुलाकात,
भावुक हुए बाप-बेटे,
दोनों काट रहे हैं सजा,
जोधपुर/रंजन दवे: Asaram Bapu News: 11 साल बाद नारायण साईं और आसाराम की जोधपुर में मुलाकात हुई है। पिता पुत्र की आपसी मुलाकात में दोनो की आंखों में आंसू नजर आ रहे थे। दोनो ही यौन शोषण के मामले में सजा काट रहे है। ऐसे में बाप बेटे की मुलाकात भी चर्चा का विषय है।
Asaram Bapu News: पाल रोड स्थित आश्रम में आसाराम और नारायण साईं की मुलाकात हुई है। कोर्ट के आदेश से आसाराम की स्थिति को देखते हुए मुलाकात के लिए समय दिया है। गौरतलब है कि आसाराम भी पिछले पांच माह से उपचार के लिए अंतरिम जमानत पर है। सेंट्रल जेल से बाहर अपने आश्रम में उपचार करवा रहा है। ऐसे में कड़ी सुरक्षा के साथ नारायण साई को भी जोधपुर लाया गया है।
Asaram Bapu News: दोनो बाप बेटे की मुलाकात हुई है मुलाकात के बाद नारायण साई को वापस सुरक्षा के साथ सूरत ले जाया जाएगा। गुजरात में यौन शोषण के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा नारायण साई गुजरात हाईकोर्ट से पांच दिन की पेरोल लेकर जोधपुर पहुंचा है।
"आसाराम और नारायण साईं की मुलाकात" क्यों चर्चा में है?
दोनों पिता-पुत्र 11 साल बाद मिले हैं और दोनों यौन शोषण के मामलों में दोषी हैं। ऐसे में इनकी मुलाकात कोर्ट की अनुमति से हुई, जो मीडिया और समाज में चर्चा का विषय बन गई है।
क्या "नारायण साईं" को जेल से बाहर आने की अनुमति मिली थी?
हाँ, नारायण साईं को गुजरात हाईकोर्ट से 5 दिन की पेरोल मिली थी ताकि वह अपने पिता आसाराम से मुलाकात कर सकें।
"आसाराम" फिलहाल कहां हैं और उनकी क्या स्थिति है?
आसाराम जोधपुर के पाल रोड स्थित आश्रम में स्वास्थ्य कारणों से अंतरिम जमानत पर हैं और वहीं से इलाज ले रहे हैं।
"नारायण साईं की सजा" क्या है और वह कहां सजा काट रहे हैं?
नारायण साईं गुजरात में यौन शोषण के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं और उन्हें सूरत जेल में रखा गया है।
क्या "आसाराम और नारायण साईं" की ये मुलाकात भविष्य में भी संभव है?
यह पूरी तरह कोर्ट के फैसले और उनकी स्वास्थ्य परिस्थितियों पर निर्भर करता है। अगर कोर्ट अनुमति देता है तो ऐसी मुलाकात फिर से हो सकती है।