GST को लेकर ट्रेंडिंग में ‘बटर..पनीर.. मसाला’, लोग पूछ रहे अब कितने में आएगा? जानें पूरी खबर
जब से पैक्ड फूड आईटम्स पर 5 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला लागू हुआ तब से सोशल मीडिया पर पनीर बटर मसाला खूब ट्रेंड कर रहा है।
GST Rate Hike: जब से पैक्ड फूड आईटम्स पर 5 फीसदी जीएसटी लगाने का फैसला लागू हुआ तब से सोशल मीडिया पर पनीर बटर मसाला खूब ट्रेंड कर रहा है। दही, पनीर जैसे पैक्ड फूड आईटम्स पर 5 फीसदी जीएसटी लगाया गया है। जिससे पनीर बटर मसाला खाने वालो को झटका लगा है। क्योंकि जीएसटी लगने के चलते पनीर बटर मसाला का महंगा होना तय माना जा रहा है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर #PaneerButterMasala ट्रेंड कर रहा है। और यूजर्स अपनी खीझ मिटाने के लिए मेमे शेयर कर रहे हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read More: प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने लगा दी छलांग! रेल पटरी पर मिले दोनों के क्षत-विक्षत शव
पनीर बटर मसाला ट्रेंड में
कांग्रेस के लोकसभा सांसद ने जीएसटी को लेकर ट्वीटर पर एक मेमे शेयर करते हुए लिखा, “मुझे नहीं पता कि इन शानदार व्हाट्सएप फॉरवर्ड कौन तैयार करता है। लेकिन बहुत कम जोक्स है जो जीएसटी की मूर्खता इस प्रकार पेश करता है। जीएसटी रेट में बढ़ोतरी को शशि थरुर मोदी सरकार की आलोचना कर चुके हैं। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि जब ज्यादातर भारतीय आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे हैं ऐसे समय में जीएसटी दर में बढ़ोतरी बेहद गैर-जिम्मेदाराना है।
I don’t know who comes up with these brilliant WhatsAPP forwards but this one skewers the folly of the GST as few jokes have! pic.twitter.com/zcDGzgGOIQ
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 20, 2022
नया जीएसटी रेट बढ़ने से नये लेबल पर बढ़ी महंगाई
दरअसल ब्रांडेड या पैक्ड लेबल्ड चावल, आटा, दाल, दही, लस्सी जैसी खाने पीने की चीजों पर 18 जुलाई 2022 से 5 फीसदी जीएसटी लगा दिया गया है। 28 से 29 जून को चंडीगढ़ में जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई थी जहां ये निर्णय लिया गया था। जीएसटी काउंसिल के फैसले की आलोचना की जा रही है लेकिन वित्त मंत्री ने अपने सफाई में कहा कि इस फैसले को लेने के लिए गैर-एनडीए शाषित राज्यों की भी सहमति थी।
Read More: बारिश को लेकर मौसम विभाग ने दी चेतावनी, इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हो सकती है वर्षा

Facebook



