Reported By: Naresh Mishra
,Hatta News/Image Source: IBC24
हटा: Hatta News: मध्यप्रदेश के हटा के व्यस्त बाजार क्षेत्र में स्थित मां चंडी किराना स्टोर में लाखों रुपये की चोरी की घटना सामने आई है। दुकान के मालिक शैलेश अग्रवाल के अनुसार चोर ने दुकान से करीब 13 लाख 50 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। घटना की पुष्टि CCTV फुटेज से हुई है जिसमें एक संदिग्ध चोर दुकान के अंदर चोरी करते हुए नजर आ रहा है।
Read More : भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाना पड़ा महंगा, माता चंडी मंदिर का वीडियो हुआ वायरल, अब युवक पहुंचा सीधा जेल
Hatta News: हालांकि CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर ने अपना चेहरा कपड़े से ढंक रखा था और चोरी के दौरान बड़ी सावधानी से कैमरे की दिशा भी बदल दी ताकि उसकी पहचान न हो सके। इसके बावजूद चोरी की गतिविधि कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जिससे पुलिस को जाँच में अहम सुराग मिल गए हैं। शैलेश अग्रवाल ने बताया कि चोरी की ये घटना देर रात की है जब उनकी दुकान बंद थी। चोर ने बड़ी चालाकी से दुकान में प्रवेश कर नकदी पर हाथ साफ किया जो कि दुकान के एक ड्रॉअर में रखी गई थी।
Hatta News: इस घटना की सूचना मिलते ही हटा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। आसपास के इलाकों के CCTV कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं ताकि चोर के आने-जाने का रास्ता पता लगाया जा सके। स्थानीय व्यापारियों में इस चोरी की घटना से डर का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने की मांग भी की है।