Indian Army Viral Video/Image Credit: @Mritunjayrocks X Handle
Indian Army Viral Video: नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो देखने के लिए मिलते हैं। कई वीडियो ऐसे होते हैं जो हंसी-ठिठोली से भरपूर होते हैं, तो कई वीडियो ऐसे होते हैं जो दिल को छू जाते हैं। भारतीय सेना से जुड़े भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। इन वीडियो में कभी सेना के जवान गंभीर नजर आते हैं, तो कई बार जवान मस्ती-मजाक और खेल-कूद करते हुए नजर आते हैं। भारतीय सेना के जवानों का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमे जवान मस्ती के साथ खेल-कूद करते नजर आ रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के जवानों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सेना के जवान क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहा हैं, लेकिन इस वीडियो में कुछ ख़ास है। दरअसल, भारतीय सेना के जवान दुनिया के सबसे ऊंचे बैटलग्राउंड माने जाने वाले सियाचिन ग्लेशियर में क्रिकेट खेल रहे हैं।
जवानों के पास क्रिकेट खेलने के लिए बैट पर बॉल नहीं है। सेना के जवान बर्फ को बॉल और बर्फ हटाने वाले फावड़े को बैट बनाकर क्रिकेट खेल रहे हैं। जवानों ने क्रिकेट खेलते हुए खूब मस्ती भी की है। @Mritunjayrocks नाम के एक्स हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है #IndianArmy Playing Cricket at the Highest Battleground in the world…. भारतीय सेना के जवानों की मस्ती और खेल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
#IndianArmy Playing Cricket at the Highest Battleground in the world….
Jai Hind 🇮🇳
Jai Bharat 🇮🇳@LtGenDPPandey@ajaykraina@col_chaubey@samartoor3086#Cricket #RastraFirst pic.twitter.com/DaPNd8kADb— Mritunjay Kumar (@Mritunjayrocks) November 29, 2025
इन्हे भी पढ़ें:-