Drunk Inspector Viral Video
नई दिल्ली : Drunk Inspector Viral Video : देश भर में होने वाले लोकसभा चुनाव के की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान होते ही देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लागू होते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ जाती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे दरोगा के बारे में बताने जा रहे हैं जो ड्यूटी के समय भी नशे में धुत्त है। नशे में धुत्त दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Drunk Inspector Viral Video : मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैंट थाना इलाके के तोपखाना चौकी है। चौकी में दरोगा शराब के नशे में धुत्त है वहीं, टेबल पर शराब की बोतल रखी हुई है। वीडियो बनते देख दरोगा उठकर शराब की बोतल को उठाकर उसे छिपाते हुए दिख रहा है। नशे की हालत में दरोगा पर लोग सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब पुलिस वाले इस हालत में होंगे तो आमजनों का क्या होगा। बताया जा रहा है कि शराब के शौकीन दरोगा काफी लंबे समय से पुलिस चौकी में तैनात है। पुलिस चौकी में किसी शख्स ने दरोगा का वीडियो बना लिया। वीडियो बनते देख दरोगा शराब की बोतल छिपाने लगा।
थोड़ी सी जो पी ली है…कोई चोरी तो नहीं की है!
बस साहब ऑन ड्यूटी अपनी वर्दी न संभाल पा रहे हैं…ऐसे में जनता की हिफाज़त कैसे करेंगे?#Lucknow के कैंट थाना क्षेत्र की तोपखाना चौकी का #VideoViral pic.twitter.com/f07ZLqgf2d
— Himanshu Tripathi (@himansulive) March 18, 2024