Jodhpur News/Image Source: IBC24
जोधपुर/रंजन दवे: Jodhpur News: जिले के लूणी थाना क्षेत्र अंतर्गत धुंधाड़ा गांव के पास नायरा पेट्रोल पंप के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। सोमवार सुबह एक अज्ञात ट्रोले ने सड़क पार कर रहे गोवंश को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दो गायों की दर्दनाक मौत हो गई।
Read More : छत्तीसगढ़ में हनीट्रैप का खुलासा! वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाते थे लड़कियां, जानकर पुलिस के भी उड़े होश
Jodhpur News: घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार ट्रोला कई गायों को रौंदता हुआ निकल गया। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और विरोधस्वरूप मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया।
Jodhpur News: सूचना पर लूणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत कराया। ग्रामीणों की मांग थी कि टक्कर मारने वाले ट्रोला चालक की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। पुलिस द्वारा चालक की गिरफ्तारी की पुष्टि के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया और यातायात सामान्य हुआ। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है और संबंधित वाहन को जब्त कर लिया गया है। चालक से पूछताछ की जा रही है।