Vijay Mallya-Lalit Modi Viral Video: ‘आई डिड इट माय वे’.. लंदन में जश्न मानते दिखे ललित मोदी और विजय माल्या, लग्जरी पार्टी का वीडियो वायरल
Vijay Mallya-Lalit Modi Viral Video: 'आई डिड इट माय वे'.. लंदन में जश्न मानते दिखे ललित मोदी और विजय माल्या, लग्जरी पार्टी का वीडियो वायरल
Vijay Mallya-Lalit Modi Viral Video| Image Credit: @lalitkmodi
- ललित मोदी और विजय माल्या का वीडियो वायरल
- फ्रैंक सिनात्रा का गाना 'आई डिड इट माय वे' गाते दिखे
- वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
Vijay Mallya-Lalit Modi Viral Video: लंदन। सोशल मीडिया पर भारत के भगोड़े विजय माल्या और ललित मोदी की लग्जरी पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक साथ फ्रैंक सिनात्रा का गाना ‘आई डिड इट माय वे’ गाते दिखे। भारत से हजारों करोड़ रुपये लेकर भागने वाले ये लोग विदेशों में लग्जरी लाइफ जी रहे हैं, इनके ऐश ओ आराम में कोई कमी नहीं है।
READ MORE: PM Modi Trinidad and Tobago Visit: सोहारी पत्ते पर परोसा गया दाल, भात और तरकारी..! चाव से भोजन का आनंद लेते दिखे पीएम मोदी, देखें तस्वीरें
बता दें कि, ये वीडियो ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ये पार्टी लंदन में रखी गई थी और इसमें दुनियाभर के करीब 300 चुनिंदा लोगों को ही निमंत्रण दिया गया था। खास मेहमानों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल भी शामिल थे।
Vijay Mallya-Lalit Modi Viral Video: RCB के पूर्व स्टार क्रिस गेल ने भी सोशल मीडिया पर विजय माल्या और आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। गेल ने विजय माल्या और ललित मोदी के साथ फोटो पोस्ट कर लिखा कि, “हम इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं। एक शानदार शाम के लिए धन्यवाद।”
▶️लंदन में आयोजित एक पार्टी का वीडियो हुआ वायरल
▶️ललित मोदी और विजय माल्या ने साथ में गुनगुनाया गाना
▶️वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल#London #ViralVideo #LalitModi #VijayMalya pic.twitter.com/vBmPcg2e8i— IBC24 News (@IBC24News) July 4, 2025

Facebook



