Salman Khan Viral Video
नई दिल्ली : Salman Khan Viral Video : देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस मौके पर कई विदेशी मेहमानों के साथ ही बॉलीवुड के सितारों ने शिरकत की। इस खास फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम सितारे और कई जानी मानी हस्तियां भी गुजरात के जामनगर पहुंची। इसके साथ ही देश और विदेश के कई सेलिब्रिटीज जामनगर पहुंचे हैं। फंक्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
Salman Khan Viral Video : इसी बीच सलमान खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान उद्योगपति मुकेश अंबानी के एक इवेंट में बैकग्राउंड डांसर की तरह डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि यह एक थ्रोबैक वीडियो है। वीडियो में सलमान, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट के पीछे स्टेज पर दिखाई दिए। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भाईजान को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था।
Bollywood star #SalmanKhan as a background dancer at Ambani’s wedding : #AnantAmbani #MukeshAmbani #NitaAmbani #akashambani #AnantRadhikaWedding #anantradhikaprewedding pic.twitter.com/Fovc6Tws4X
— Nishi 🌝 (@Nishi_45) March 1, 2024