Rajesh Rawani Video: यहां की सड़कों पर चलता है अलग कानून? ट्रक ड्राइवर ने दिखाई सच्चाई तो उड़े पुलिस के भी होश, खुलेआम हो रहा था ये काम
झारखंड की सड़कों पर बाहरी राज्यों के ट्रक चालकों से कथित रूप से खुलेआम उगाही की जा रही है। यह आरोप हाल ही में पॉपुलर यूट्यूबर और ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उठाया।
Rajesh Rawani Video/ image source: IBC24
- राजेश रवानी ने झारखंड की सड़कों पर ट्रक चालकों से उगाही का खुलासा किया।
- कहा-पुलिसकर्मी और स्थानीय गुंडे मिलकर बाहरी वाहनों से पैसे वसूल रहे हैं।
- बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार और पुलिस पर तीखा हमला बोला।
Rajesh Rawani Video: झारखंड: झारखंड की सड़कों पर बाहरी राज्यों के ट्रक चालकों से कथित रूप से खुलेआम उगाही की जा रही है। यह आरोप हाल ही में पॉपुलर यूट्यूबर और ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उठाया।
प्रसिद्ध यूट्यूबर @rajesh_rawani56 जी, जो देशभर में अपनी ट्रक यात्राओं का रोचक अनुभव साझा करने के लिए जाने जाते हैं, इस बार अपने ही राज्य झारखंड में अवैध वसूली के कड़वे अनुभव से गुजरने को मजबूर हुए।
झारखंड की सड़कों पर सत्ताधारी दलों के गुंडों और कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा बाहरी… pic.twitter.com/QqdXwfVxdF
— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 10, 2025
राजेश ने अवैध वसूली का वीडियो किया साझा
राजेश ने कहा कि राज्य में कुछ स्थानीय गुंडे मिलकर वाहनों से जबरन पैसे वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा, ऐसा लगता है जैसे झारखंड की सड़कों पर अलग ही कानून चलता है। राजेश रवानी, जो कि ‘R Rajesh Vlogs’ नाम से अपने यूट्यूब चैनल के जरिए जाने जाते हैं, ने यह भी बताया कि प्रतिदिन हजारों ट्रक चालकों को मजबूरी में अवैध वसूली के पैसे देने पड़ते हैं।
बीजेपी, प्रदेश सरकार पर हमलावर
Rajesh Rawani Video: इस मामले पर झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी X (पूर्व ट्विटर) पर राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा, “झारखंड की सड़कों पर सत्ताधारी दलों के गुंडों और कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा बाहरी राज्यों के वाहनों से खुलेआम उगाही की जा रही है। इस अवैध कमाई का हिस्सा सीधे मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM तक पहुंचता है। क्या @JharkhandPolice इस मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का साहस जुटा पाएगी?”
कौन हैं राजेश रवानी?
Rajesh Rawani Video: जानकारी के लिए बता दें कि, राजेश रवानी एक ट्रक ड्राइवर हैं, जो पॉपुलर YouTuber बन चुके हैं। यह ट्रक ड्राइव करने के साथ ही ‘R Rajesh Vlogs’ नाम से एक YouTube चैनल भी चलाते हैं। इनके यूट्यूब पर 2 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम हैंडल पर भी 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।
इनहें भी पढ़ें:-

Facebook



