RJ Mahvash viral video, image source: rj.mahvash instagram
RJ Mahvash viral video: अक्सर यह देखा गया है कि आरजे महविश ट्रोल्स का जवाब नहीं देतीं, लेकिन इस बार उन्होंने हेटर्स को चुन चुन कर जवाब दिया है। महविश ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में महविश ने एक एक कर सारे ट्रोलर्स और हेटर्स को जवाब दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने कुछ कॉमेंट्स को कोट करते हुए अपने करियर के बारे में जानकारी दी है।
आपको बता दें कि कॉन्टेंट क्रिएटर और आरजे महविश का नाम क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से जुड़ रहा है और ऐसे में उन्हें कई ट्रोलर्स ट्रोल भी करते हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर महविश को चहल से लिंक किया जाता है और उनके कॉमेंट सेक्शन में लोग उनकी सफलता का श्रेय क्रिकेटर चहल संग उनके रिश्ते को देते हुए नजर आते हैं।
RJ Mahvash viral video दरअसल, महविश ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने करियर के बारे में तस्वीरों के जरिए बताया है। महविश ने वीडियो में बताया कि वो युजी से मिलने से पहले भी उनका काफी सफल करियर रहा है, महविश ने बताया कि उनकी दो किताबें भी पब्लिश हो चुकी हैं। वह एक ऑथर हैं। इसके अलावा वो एक कॉन्टेंट क्रिएटर और कामयाब होस्ट हैं। महविश आरजे रही हैं, इस बारे में तो हर कोई जानता ही हैं, इसके अलावा महविश ने बताया कि वो एक प्रोड्यूसर भी हैं, जिनकी फिल्म जल्द ही पर्दे पर दिखाई देगी।
read more: महिला को ‘पेड़ से बांधकर पीटने’ को लेकर एनएचआरसी का आंध्र सरकार, डीजीपी को नोटिस
read more: आवास मूल्य सूचकांक 2024-25 की चौथी तिमाही में 3.1 प्रतिशत बढ़ा: आरबीआई आंकड़ा