RJ Singing Shaktimaan Title Track/ Image Credit: dubgururjlucky Instagram
नई दिल्ली: RJ Singing Shaktimaan Title Track: किसी शख्स द्वारा दूसरों की मिमिक्री करते देखना काफी ज्यादा मजेदार होता है। कई बार मिमिक्री इतनी जबरदस्त होती है कि नकल ही असली वाला फील दे जाती है। कई ऐसे लोग हैं जो बॉलीवुड स्टार्स की काफी सटीक और मजेदार मिमिक्री करते हैं। मिमिक्री के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रेडियो जॉकी ने एक साथ कई सेलिब्रिटीज के अंदाज में शक्तिमान सीरियल का गाना गाया है। साथ ही आरजे ने लिरिक्स में हर सेलिब्रिटी या कैरेक्टर के आधार पर कुछ बदलाव भी किए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।
RJ Singing Shaktimaan Title Track: दरअसल, 90 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला सीरियल शक्तिमान सभी को बहुत ज्यादा पसंद आता था। वहीं अब इस शो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर दर्शकों की यादें फिर से ताजा हो गई। एक आरजे ने डब गुरु आरजे लकी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कई फेमस सेलिब्रिटीज के अंदाज में सीरियल का टाइटल ट्रैक गाते हुए नजर आ रहे हैं। आरजे ने अजय देवगन, रवि किशन, सुनील शेट्टी, सनी देओल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, कुलभूषण खरबंदा, खली, नाना पाटेकर, जेकी श्रॉफ और सोनू निगम जैसे पॉपुलर सेलिब्रिटीज के अंदाज में शक्तिमान सीरियल का टाइटल ट्रैक गाया है। कैरेक्टर्स के हिसाब से ऑरिजनल सॉन्ग के लिरिक्स में कुछ बदलाव भी किए गए हैं।
RJ Singing Shaktimaan Title Track: कई सेलिब्रिटीज के अंदाज में शक्तिमान सीरियल का गाना गा रहे आरजे का वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह मजेदार वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 62 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। करीब 2 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद किया है और इसे 2 लाख अन्य यूजर्स के साथ शेयर किया है। वीडियो पर नेटिजन्स ने ढेर सारी प्रतिक्रियाएं भी दी है। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “एक इंसान में इतना टैलेंट कैसे हो सकता है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “सर डबिंग में कभी निराश नहीं करते हैं।” एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “खली आपकी लोकेशन जानना चाहते हैं।”