Saif Ali Khan Attack News। Photo Credit: @actorsaifalikhan
नई दिल्ली: Saif ali khan attack सैफ अली खान और करीना कपूर खान पिछले महीने एक कठिन दौर से गुजरे, लेकिन सैफ की सकारात्मक सोच और जल्दी ठीक होने की इच्छा ने पूरे परिवार को सामान्य जिंदगी में लौटने में मदद की। हाल ही में, सैफ ने उस डरावनी रात का जिक्र किया और यह भी बताया कि आखिर उन्होंने अपनी पत्नी करीना की बजाय आठ साल के तैमूर को अस्पताल क्यों साथ ले जाना सही समझा।
तैमूर को अस्पताल ले जाने की बात ने सभी को हैरान कर दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा कि तैमूर खुद उनके साथ जाना चाहता था और उसे अपने पास पाकर वह ज्यादा सहज महसूस कर रहे थे।
Saif ali khan attack, सैफ ने बताया कि तैमूर को उनके साथ भेजने का फैसला करीना का था। उन्होंने कहा, “वह बिल्कुल शांत था और ठीक था। उसने कहा, ‘मैं तुम्हारे साथ आ रहा हूं।’ उस वक्त उसे देखकर मुझे सुकून मिला और मैं अकेले नहीं जाना चाहता था। मेरी पत्नी ने यह जानते हुए उसे भेजा कि वह मेरे लिए कितना महत्वपूर्ण होगा। मुझे भी महसूस हुआ कि अगर भगवान न करे, कुछ हो जाता, तो मैं चाहता कि मेरा बेटा मेरे पास हो।”
सैफ ने बताया कि 16 जनवरी 2025 की रात उनके घर में एक अनजान शख्स घुस आया, जो जेह के कमरे तक पहुंच गया और पैसों की मांग करने लगा। घटना के दौरान, करीना अपने छोटे बेटे जेह को बहन करिश्मा कपूर के घर ले गईं, जबकि सैफ तैमूर के साथ अस्पताल पहुंचे।
सैफ ने उस रात को याद करते हुए कहा, “करीना और मैं अपने कमरे में सो रहे थे, जब रात करीब 2 बजे हमारे नौकर की चीख सुनाई दी। जैसे ही मैंने जेह के कमरे में उस शख्स को देखा, बिना कुछ सोचे मैंने उस पर हमला कर दिया।”
यह घटना सैफ और उनके परिवार के लिए बेहद डरावनी रही, लेकिन उन्होंने हिम्मत और सूझबूझ से हालात को संभाला।
read more: बच्चा भी जानता है कि पाकिस्तान को सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर चला रहे हैं: इमरान खान