Viral Video/ Image Credit: Sachin Gupta X Handle
हरियाणा: Viral Video: जम्मू-श्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ गई है। दोनों ओर से मिसाइल हमले किए जा रहे हैं। कल देर रात भी पाकिस्तान की ओर से छोड़ गए मिसाइल को भारतीय सेना ने हवा में ही ध्वस्त कर दिया था। वहीं, अब हरियाणा के सिरसा में मिसाइल के कुछ हिस्से बरामद किए गए हैं।
Viral Video: मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के सिरसा में एक खेत से मिसाइल का टूटा हुआ हिस्सा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि यहां स्थित चर्च के पास से ये बरामद किया गया है। एक एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, “मेरे बेटे ने यह देखा और मुझसे कहा कि हमारे ऊपर कुछ है। हमने अपनी छत से देखा कि कोई चीज जोरदार धमाके के साथ गिरी है। सुबह हमने देखा कि वह एक चर्च के पास गिरी है।”
Viral Video: इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कुछ युवक सिरसा में गिरे मिसाइल के टुकड़ों को उठाकर ले जा रहे हैं। इस दौरान एक व्यक्ति कह रहा है कि, “इसे बेच बाच दो।” युवकों द्वारा मिसाइल के टुकड़ों को उठाकर ले जाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोग एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं।
हरियाणा के सिरसा में गिरे मिसाइल के टुकड़ों को हमारे छोरे खेत से उठाकर ले आए !!
एक व्यक्ति कह रहा– “इसे बेच बाच दो”
इनके चेहरों की खुशी देखिए 😍 pic.twitter.com/W9gDs9gjSb
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) May 10, 2025