Viral Video: “इसे बेच बाच दो,” खेत में गिरे मिसाइल के टुकड़े को उठाकर ले गए युवक, वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कुछ युवक सिरसा में गिरे मिसाइल के टुकड़ों को उठाकर ले जा रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - May 10, 2025 / 10:50 AM IST,
    Updated On - May 10, 2025 / 10:50 AM IST

Viral Video/ Image Credit: Sachin Gupta X Handle

हरियाणा: Viral Video: जम्मू-श्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ गई है। दोनों ओर से मिसाइल हमले किए जा रहे हैं। कल देर रात भी पाकिस्तान की ओर से छोड़ गए मिसाइल को भारतीय सेना ने हवा में ही ध्वस्त कर दिया था। वहीं, अब हरियाणा के सिरसा में मिसाइल के कुछ हिस्से बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Petrol Pump Close News Today: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सभी पेट्रोल पंप को बंद रखने का आदेश, अगले 48 घंटे तक नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

सिरसा के खेत में मिला मिसाइल का टुकड़ा

Viral Video: मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के सिरसा में एक खेत से मिसाइल का टूटा हुआ हिस्सा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि यहां ​स्थित चर्च के पास से ये बरामद किया गया है। एक एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, “मेरे बेटे ने यह देखा और मुझसे कहा कि हमारे ऊपर कुछ है। हमने अपनी छत से देखा कि कोई चीज जोरदार धमाके के साथ गिरी है। सुबह हमने देखा कि वह एक चर्च के पास गिरी है।”

यह भी पढ़ें: India Pakistan War Emotions: “देश की रक्षा के लिए अपना सिंदूर भेज रही हूं…” 3 दिन की दुल्हन का बलिदान देख हर कोई हुआ भावुक

मिसाइल के टुकड़े उठा लाए युवक

Viral Video: इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कुछ युवक सिरसा में गिरे मिसाइल के टुकड़ों को उठाकर ले जा रहे हैं। इस दौरान एक व्यक्ति कह रहा है कि, “इसे बेच बाच दो।” युवकों द्वारा मिसाइल के टुकड़ों को उठाकर ले जाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोग एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं।