Trump-Putin Meeting Update: अलास्का में ट्रंप-पुतिन की 3 घंटे की गुप्त बैठक खत्म, समझौता अब भी अधूरा… जानें अंदर बैठक में क्या-क्या हुआ?

Trump-Putin Meeting Update: अलास्का में ट्रंप-पुतिन की 3 घंटे की गुप्त बैठक खत्म, समझौता अब भी अधूरा... जानें अंदर बैठक में क्या-क्या हुआ?

Trump-Putin Meeting Update: अलास्का में ट्रंप-पुतिन की 3 घंटे की गुप्त बैठक खत्म, समझौता अब भी अधूरा… जानें अंदर बैठक में क्या-क्या हुआ?

Trump-Putin Meeting/Image Source: IBC24

Modified Date: August 16, 2025 / 07:21 am IST
Published Date: August 16, 2025 7:21 am IST
HIGHLIGHTS
  • रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर ट्रम्प-पुतिन की बैठक खत्म,
  • दोनों देश के नेताओं के बीच 3 घंटे तक चली बैठक,
  • 12 मिनट प्रेस कॉंफ्रेंस हुई, सवालों का जवाब नहीं दिया,

अलास्का: Trump-Putin Meeting Update: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अहम बैठक पर पूरी दुनिया की निगाहे टिकी हुयी थी। बैठक के बाद प्रेस वार्ता के लिए पहुँचे। बात दें की यह अहम बैठक रूस-यूक्रेन युद्ध पर केंद्रित थी। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा की यूक्रेन की स्थिति हमारी सुरक्षा के लिए एक बुनियादी खतरा है साथ ही, हम इस बात से आश्वस्त हैं कि समझौते को स्थायी और दीर्घकालिक बनाने के लिए हमें संघर्ष के सभी प्राथमिक कारणों को समाप्त करना होगा।

Read More : ट्रंप और पुतिन की अलास्का में ऐतिहासिक मुलाकात, शिखर वार्ता में यूक्रेन युद्ध समेत इन मुद्दों पर अहम फैसलों की उम्मीद

Trump-Putin Meeting Update: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आगे कहा की मैं राष्ट्रपति ट्रम्प से सहमत हूं जैसा कि उन्होंने आज कहा है, कि स्वाभाविक रूप से, यूक्रेन की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। स्वाभाविक रूप से, हम इसका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। मैं आशा करता हूं कि हम जिस समझौते पर पहुंचे हैं, उससे हमें उस लक्ष्य के करीब पहुंचने में मदद मिलेगी और यूक्रेन में शांति का मार्ग प्रशस्त होगा। हम उम्मीद करते हैं कि कीव और यूरोपीय राजधानियाँ इसे सकारात्मक रूप से समझेंगी और काम में कोई बाधा नहीं डालेंगी। वे प्रगति को बाधित करने के लिए किसी गुप्त सौदेबाजी का इस्तेमाल करके उकसावे की कार्रवाई करने की कोशिश नहीं करेंगी।

Read More : सीएम डॉ. मोहन यादव आज जन्माष्टमी समेत कई बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें मिनट टू मिनट शेड्यूल

Trump-Putin Meeting Update: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा की आज जब राष्ट्रपति ट्रम्प कहते हैं कि यदि वे उस समय राष्ट्रपति होते तो कोई युद्ध नहीं होता और मुझे पूरा यकीन है कि ऐसा वास्तव में होता। उन्होंने यह भी कहा की 2022 में पिछले प्रशासन के साथ आखिरी संपर्क के दौरान मैंने अपने पूर्व अमेरिकी सहयोगी को यह समझाने की कोशिश की थी कि जब शत्रुता की बात आती है, तो स्थिति को उस बिंदु तक नहीं पहुँचाना चाहिए जहाँ से वापसी संभव न हो। मैंने उस समय सीधे तौर पर कहा था कि यह एक बड़ी भूल है।

Read More : जहाँ कभी नक्सल का झंडा लहराता था, वहाँ आज पहली बार फहराया गया तिरंगा, अबूझमाड़ के अंदरूनी इलाकों में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Trump-Putin Meeting Update: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा की हमारी बैठक बहुत ही उपयोगी रही। कई मुद्दों पर हमारी सहमति बनी। कुछ बड़ी बातें हैं जिन तक हम अभी तक नहीं पहुँच पाए हैं, लेकिन हमने कुछ प्रगति की है। जब तक कोई समझौता नहीं हो जाता, तब तक कोई समझौता नहीं होता। इसलिए मैं थोड़ी देर में नाटो को फोन करूँगा और उन सभी लोगों से बात करूंगा जो उपयुक्त हैं। मैं निश्चित रूप से राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को फोन करूंगा और उन्हें आज की बैठक के बारे में बताऊंगा। आज हमने काफी प्रगति की है हम जल्द ही आपसे बात करेंगे और उम्मीद है कि जल्द ही आपसे फिर मिलेंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।