ट्रेन के टक्कर के बाद बस के उड़े परखच्चे, 11 की मौत, कांप उठी देखने वालों की रूह
ट्रेन के टक्कर के बाद बस के उड़े परखच्चे, 11 की मौत! 11 Student and Teacher Dies due to Bus Collided with Train
चट्टोग्रामः Bus Collided with Train जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हादसे से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, मृतकों के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
Bus Collided with Train मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शिक्षकों और छात्रों से भरी एक बस और ट्रेन के बीच टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग मीरसराय की पहाड़ियों पर स्थित खोइयाचोरा वाटरफॉल घूमने के बाद वापस जा रहे थे, तभी ढाका जाने वाली प्रोभाती एक्सप्रेस ट्रेन उनके माइक्रोबस से टकरा गई और उसे कम से कम एक किलोमीटर तक खींचती लेती चली गई।

Facebook



