पूर्वी चीन में नौका डूबने से 12 लोगों की मौत, चार लापता

पूर्वी चीन में नौका डूबने से 12 लोगों की मौत, चार लापता

  •  
  • Publish Date - April 4, 2021 / 02:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

बीजिंग, चार अप्रैल (भाषा) पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में समुद्र में रविवार सुबह मछली पकड़ने वाली एक नौका डूब गई, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लापता हैं। प्रांतीय समुद्री खोज और बचाव केंद्र ने यह जानकारी दी।

केंद्र ने कहा कि उसे एक सूचना मिली कि झूजियाजियान से लगभग 100 समुद्री मील की दूर चालक दल के 20 सदस्यों को लेकर जा रही एक नाव डूब गई।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 20 लोगों में से चार को जीवित बचा लिया गया, जबकि 12 लोगों की मौत हो गई। लापता लोगों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।

राहत एवं बचाव कार्य के लिए जहाज और विमान तथा पास में मछली पकड़ रहीं अन्य नौकाओं को भी लगाया गया है।

भाषा

कृष्ण दिलीप

दिलीप