खून से लाल हुई सड़क, दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत, मची अफरातफरी
खून से लाल हुई सड़क, दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत, मची अफरातफरी! 13 killed in bus and truck collision
Two women died
लाहौर। 13 killed पाकिस्तान के लाहौर में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक बस के ऊपर ट्रक पलट गया। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। सूचना मिलते ही बचाव दल वहां पहुंच चुकी है और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
13 killed मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम को लाहौर से रहीम खान जिले से आ रहे गन्ने से लदे ट्रक से बस की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक में दबकर 13 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुआ है।
बता दें कि बस में 18 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से सड़कों पर पानी जमा हो गया था। जिसकी वजह से ये दुर्घटना हुई। घटना के बाद बस गन्ने की बोरियों से भरे ट्रक के नीचे दब गई और बचाव दल को घायलों को अस्पताल पहुंचाने में काफी समय लगा।“ बताया जा रहा है कि ट्रक का चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। पाकिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं बहुत अधिक हो गई हैं, इस तथ्य की ओर इशारा करते हुए कि घटिया बुनियादी ढांचे, जीर्ण-शीर्ण वाहन और यातायात नियमों की काफी अवहेलना की जाती है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



