ट्रंप का एक आदेश.. और 18 लोगों की मौत, अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस जगह पर किया था हमले का ऐलान |

ट्रंप का एक आदेश.. और 18 लोगों की मौत, अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस जगह पर किया था हमले का ऐलान

18 people died due to an order of US President Donald Trump

Edited By :  
Modified Date: March 16, 2025 / 11:46 AM IST
,
Published Date: March 16, 2025 11:40 am IST

वेस्ट पाम बीच (अमेरिका) : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को यमन में हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों पर सिलसिलेवार हवाई हमलों का आदेश दिया। ट्रंप ने चेतावनी दी कि ईरान समर्थित हूती विद्रोही अहम समुद्री गलियारे पर आने-जाने वाले मालवाहक पोतों पर जब तक अपने हमले बंद नहीं कर देते, तब तक वह ‘‘पूरी ताकत से’’ हमले जारी रखेंगे। हूती विद्रोहियों ने कहा कि इन हवाई हमलों में कम से कम 18 आम नागरिकों की मौत हो गई।

Read More : बस कुछ दिन और.. फिर चमकेगी इन राशिवालों की किस्मत, गुरु बृहस्पति की चाल बदलने से होगी धन की बंपर बारिश 

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक ‘पोस्ट’ में कहा, ‘‘हमारे बहादुर सैनिक अमेरिकी जलमार्गों, वायु और नौसैन्य संपत्तियों की रक्षा करने तथा नौवहन की स्वतंत्रता को बहाल करने के लिए आतंकवादियों के ठिकानों, उनके आकाओं और मिसाइल रक्षा तंत्र पर हवाई हमले कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी आतंकवादी ताकत अमेरिकी वाणिज्यिक और नौसैनिक पोतों को दुनिया के जलमार्गों पर स्वतंत्र रूप से आने-जाने से नहीं रोक पाएगी।’’ ट्रंप ने ईरान को भी चेतावनी दी कि वह विद्रोही संगठन का समर्थन बंद कर दे अन्यथा उसे उसके कृत्यों के लिए ‘‘पूरी तरह से जवाबदेह’’ ठहराया जाएगा।

Read More : Jija-Sali Love Story: अब ये मेरे पति हैं… जीजा-साली की अजब प्रेम की गजब कहानी, घरवाले भी जानकर रह गए दंग

हूती विद्रोहियों ने शनिवार शाम को सना और सऊदी अरब की सीमा पर विद्रोहियों के गढ़ सादा में शनिवार तथा रविवार को हवाई हमले होने की सूचना दी। उन्होंने रविवार तड़के होदीदा, बायदा और मारिब प्रांतों में भी हवाई हमले होने की जानकारी दी। हूती विद्रोहियों द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सना में 13 और सादा में पांच लोगों समेत कम से कम 18 लोग मारे गए। मंत्रालय ने बताया कि सना में नौ और सादा में 15 लोगों समेत कम से कम 24 अन्य लोग घायल हो गए। एक अमेरिकी अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर बताया कि यह हूती ठिकानों पर हवाई हमलों की शुरुआत है तथा अभी और हमले किए जाएंगे। हूती मीडिया कार्यालय के उप प्रमुख नसरुद्दीन आमेर ने कहा कि हवाई हमले उन्हें रोक नहीं पाएंगे और वे अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेंगे। हूती विद्रोहियों के एक अन्य प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुलसलाम ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में ट्रंप के इस दावे को ‘‘झूठा और भ्रामक’’ बताया कि हूती अंतरराष्ट्रीय जल मार्गों को खतरा पहुंचाते हैं।

अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों पर हवाई हमले क्यों किए?

अमेरिका ने ये हमले इसलिए किए क्योंकि हूती विद्रोही कथित तौर पर अहम समुद्री गलियारे पर मालवाहक पोतों पर हमले कर रहे थे, जिससे वैश्विक व्यापार और नौवहन की स्वतंत्रता को खतरा था।

इन हमलों में कितने लोगों की मौत हुई?

हूती विद्रोहियों के अनुसार, इन हमलों में कम से कम 18 आम नागरिक मारे गए और 24 लोग घायल हुए हैं।

ट्रंप ने ईरान को क्या चेतावनी दी?

ट्रंप ने ईरान को चेतावनी दी कि अगर वह हूती विद्रोहियों का समर्थन बंद नहीं करता, तो उसे इसके लिए "पूरी तरह से जवाबदेह" ठहराया जाएगा।

हूती विद्रोहियों की प्रतिक्रिया क्या रही?

हूती विद्रोहियों ने कहा कि हवाई हमले उन्हें नहीं रोक पाएंगे और उन्होंने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

क्या आगे और हमलों की संभावना है?

एक अमेरिकी अधिकारी ने संकेत दिया है कि यह हमलों की शुरुआत है और भविष्य में और भी हवाई हमले किए जा सकते हैं।