Five members of a family from Bijnor found dead in Kashmir
बीजिंग: 19 killed in truck accident in China पूर्वी चीन के जियांक्सी प्रांत में रविवार को एक ट्रक ने शवयात्रा में शामिल लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सरकारी मीडिया ने यहां एक संक्षिप्त खबर दी कि यह ‘बड़ा सड़क हादसा’ नानचांग काउंटी में हुआ है तथा घायलों को अस्पताल ले जाया गया।इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
19 killed in truck accident in China यह हादसा ऐसे समय हुआ है जब चीन ने चीनी नववर्ष और वसंत महोत्सव से पूर्व कोविड संबंधी पाबंदियां हटा ली हैं तथा देश के अंदर एवं बाहर की यात्राओं की अनुमति दे दी है। यह उत्सव 22 जनवरी से शुरू होने वाला है। चालीस दिनों का चुनयुन या वसंतोत्सव दुनिया का सबसे बड़ा मानव प्रवासन होता है। इस साल इस दौरान 20.9 लाख यात्रियों के यात्रा करने की संभावना है जो 2022 के स्तर से 99.5 फीसद अधिक है।