लॉस एंजिल्स, 13 जून (एपी) अमेरिका की संघीय संपत्ति और कर्मियों की सुरक्षा के लिए कम से कम 200 मरीन लॉस एंजिलिस पहुंच गये हैं। प्रभारी कमांडर ने यह जानकारी दी।
लॉस एंजिलिस में तैनात 4700 सैनिकों की देखरेख कर रहे टास्क फोर्स 51 के कमांडर मेजर जनरल स्कॉट शेरमेन ने शुक्रवार को कहा कि मरीन ने नागरिक अशांति को लेकर प्रशिक्षण समाप्त कर लिया है।
शेरमेन ने कहा कि मरीन लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन में स्थानीय समयानुसार दोपहर में अपने अभियान की कमान संभालेंगे।
यह घटनाक्रम नौवीं अपील की सर्किट अदालत द्वारा एक संघीय न्यायाधीश के उस आदेश पर अस्थायी रूप से रोक लगाने के एक दिन बाद हुआ है, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को कैलिफोर्निया में नेशनल गार्ड सैनिकों का नियंत्रण वापस करने का निर्देश दिया गया था।
कुछ ही समय पहले एक संघीय न्यायाधीश ने गार्ड की तैनाती को अवैध और दसवें संशोधन का उल्लंघन करने वाला बताया था।
एपी सुरेश माधव
माधव