वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2016 में हस्तक्षेप मामले में अमेरिकी ग्रांड ज्यूरी ने रूस के 12 खुफिया अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। शुक्रवार को दाखिल किया गया यह आरोप पत्र एफबीआई के पूर्व डायरेक्टार और स्पेशल एडवोकेट रॉबर्ट मुलर ने तैयार किया है। इस सब के बीच राष्ट्रपति ट्रंप की सोमवार को हेलसिंकी में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मीटिंग तय है।
मामले में अमेरिकी न्याय विभाग के डिप्टी अटॉर्नी जनरल रॉड रोसेंसटीन ने बताया कि मुलर ही इस जांच के प्रमुख हैं। रोसेंसटीन ने बताया कि इन रूसी अधिकारियों पर 2016 के राष्ट्रपति चुनावों में मतदान से पहले डेमोक्रेटिक पार्टी के ईमेल की हैकिंग समेत चुनाव में हस्तक्षेप के लिए साजिश रचने का आरोप है। उन्होंने बताया कि कि 11 रूसी अधिकारियों पर कंप्यूटर्स को हैक करने का षड़यंत्र रचने, दस्तावेज चुराने और चुनावों में हस्तक्षेप के उद्देश्य से उन्हें जारी करने का आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : मोदी का यूपी दौरा आज से, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का करेंगे शिलान्यास
वहीं इस मामले के 12वें आरोपी रूसी अधिकारी पर 2016 चुनावों के दौरान चुनाव में इस्तेमाल संगठनों के कंप्यूटर्स की हैकिंग का षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि आरोप पत्र दाखिल करने की घोषणा से पहले ब्रिटेन यात्रा पर गए राष्ट्रपति ट्रंप को इस बारे में जानकारी दे दी गई है।
वेब डेस्क, IBC24