चीन के जियांग्शी प्रांत में आग लगने से 25 लोगों की मौत

चीन के जियांग्शी प्रांत में आग लगने से 25 लोगों की मौत

चीन के जियांग्शी प्रांत में आग लगने से 25 लोगों की मौत
Modified Date: January 24, 2024 / 05:38 pm IST
Published Date: January 24, 2024 5:38 pm IST

बीजिंग, 24 जनवरी (एपी) चीन के जियांग्शी प्रांत में बुधवार को आग लगने के कारण कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जियांग्शी प्रांत के युशुई जिले के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 15:24 बजे एक शॉपिंग मॉल के भूतल में आग लग गई। उन्होंने कहा कि 120 कर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। इनमें अग्निशमन विभाग के अलावा पुलिस और स्थानीय सरकारी अधिकारी भी शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राहत एवं बचाव अभियान जारी है तथा आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

 ⁠

भाषा अविनाश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में