27 Ahmadiyya Muslims arrested in Pakistan || Image- The Indian Express
27 Ahmadiyya Muslims arrested in Pakistan: लाहौर: रमज़ान का पवित्र महीना दुनियाभर में शुरू हो चुका है, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग रोज़ा रखते हैं और इफ़्तार के साथ रोज़ा खोलते हैं। मस्जिदों में नमाज़ियों की भीड़ उमड़ रही है, जो पूरे महीने इबादत में मशगूल रहते हैं। हालांकि, पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक अलग मामला सामने आया है, जहां 27 अहमदिया मुस्लिमों को नमाज़ अदा करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है।
Read More: ईरान की संसद ने रियाल में गिरावट और आर्थिक कुप्रबंधन के कारण वित्त मंत्री को बर्खास्त किया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय के 27 सदस्यों को शुक्रवार की नमाज़ पढ़ने के आरोप में हिरासत में लिया गया। यह घटना लाहौर से लगभग 100 किलोमीटर दूर सियालकोट में हुई, जहां पुलिस को स्थानीय मुसलमानों की शिकायत मिली थी कि अहमदिया समुदाय के लोग जुमा की नमाज़ अदा कर रहे हैं।
27 Ahmadiyya Muslims arrested in Pakistan: एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय मुसलमानों की भावनाएं आहत होने के कारण पुलिस ने पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 298-सी के तहत 27 अहमदियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस धारा के तहत अहमदियों को खुद को मुसलमान कहने और इस्लाम के कुछ पहलुओं का पालन करने पर प्रतिबंध है।
Read Also: उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के कुछ दिनों बाद अमेरिकी विमानवाहक पोत दक्षिण कोरिया पहुंचा
अहमदिया समुदाय खुद को मुसलमान मानता है, लेकिन पाकिस्तान की संसद ने 1974 में इस समुदाय को गैर-मुस्लिम घोषित कर दिया था। एक दशक बाद, उन्हें खुद को मुसलमान कहने और इस्लाम के कुछ पहलुओं का पालन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। पुलिस अधिकारी के अनुसार, अहमदियों के प्रार्थना नेता अरशद साही शुक्रवार को उपदेश दे रहे थे और इस्लामी आयतें पढ़ रहे थे, जिसे स्थानीय मुसलमानों ने आपत्तिजनक माना।
27 #Ahmadis were arrested for praying. No mosque, no minarets—just a small room.
The imam now faces blasphemy charges under 298-C. Is this #Jinnah’s #Pakistan or a theocratic nightmare? (1/2)@WasayJalil @mujhaycryaraha pic.twitter.com/znL2nGO0rj
— Nashma (@nashmaod) March 2, 2025