पेरिस, एक फरवरी (एपी) पेरिस के निकट एक वृद्धाश्रम में शनिवार को आग लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। शहर के मेयर ने यह जानकारी दी।
बाउफेमोंट शहर में स्थित वृद्धाश्रम में लगी आग में आठ अन्य लोग झुलस गए।
मेयर मिशेल लैकॉक्स ने बताया, “यह हमारे शहर के लिए एक गंभीर घटना है और ऐसा लगता है कि यह एक हादसा है।”
लैकॉक्स ने बताया कि वृद्धाश्रम में लगी आग पर काबू पा लिया गया, जहां 75 बुजुर्ग लोग रहते हैं।
उन्होंने बीएफएम टीवी को बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि आग कपड़े धोने के कमरे में लगी थी जो इमारत की तीसरी मंजिल तक फैल गई।
फ्रांस की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रवक्ता कमांडेंट एड्रियन पोनिन-सिनापायेन ने बताया कि अग्निशमन विभाग के 140 कर्मियों को घटनास्थल पर तैनात किया गया, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया।
एपी जितेंद्र नरेश
नरेश