दीर अल-बलाह (गाज़ा पट्टी), छह अगस्त (एपी) संयुक्त राष्ट्र के काफिलों और इजराइल समर्थित अमेरिकी ठेकेदार द्वारा संचलित राहत केंद्रों से सहायता मांगने गये 38 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गयी। यह सभी मौतें कल रात से बुधवार के बीच हुयीं। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
दूसरी ओर, इज़राइल की सेना ने कहा कि जब भीड़ उसके सैन्य बलों के पास पहुंची, तो उसने चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं।
ये सभी मौतें ऐसे समय में हुईं जब माना जा रहा था कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू आगे की सैन्य कार्रवाई और संभवतः गाज़ा पर पूरी तरह से इजराइल के कब्ज़े की घोषणा करने वाले हैं।
एपी रंजन अविनाश
अविनाश