नेपाल में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में, 17 मार्च को होगी वोटिंग

नेपाल में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में ! 4 candidates in fray for Vice President election in Nepal

  •  
  • Publish Date - March 14, 2023 / 12:59 AM IST,
    Updated On - March 14, 2023 / 05:25 AM IST

काठमांडू: 4 candidates in fray for Vice President election in Nepal नेपाल में आठ दलों के गठबंधन द्वारा देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिए मधेसी समुदाय से संबंध रखने वाले नेता रामसहाय यादव को समर्थन देने का फैसला किए जाने के बाद इस पद पर यादव का आसीन होना लगभग तय है। इस पद के लिए 17 मार्च को चुनाव होगा। यादव (52) के अलावा नेपाल की सीपीएन-यूएमएल की ए. लक्ष्मी शाक्य और जनमत पार्टी की ममता झा चुनावी मैदान में हैं। जनता समाजवादी पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार प्रमिला कुमारी यादव ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया।

Read More: त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, दिया खास तोहफा

4 candidates in fray for Vice President election in Nepal सत्तारूढ़ सीपीएन-माओइस्ट सेंटर के सचिव गणेश शाह ने कहा कि हालांकि झा भी आठ दलों के सत्तारूढ़ गठबंधन से संबंधित हैं, लेकिन गठबंधन ने रामसहाय के पक्ष में मतदान करने का फैसला किया है। झा और यादव दोनों मधेसी समुदाय से हैं और दोनों आठ दलों के गठबंधन का हिस्सा हैं। नेपाल के दक्षिणी तराई क्षेत्र में मधेसी समुदाय में ज्यादातर भारतीय मूल के लोग हैं। राष्ट्रपति की तरह ही उपराष्ट्रपति का चुनाव संघीय संसद (प्रतिनिधि सभा और नेशनल असेंबली) तथा प्रांतीय विधानसभा के सदस्यों का एक निर्वाचक मंडल करता है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदाताओं की कुल संख्या 882 है, जिसमें संसद के 332 सदस्य और सात प्रांतों की विधानसभाओं के 550 सदस्य शामिल हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक