Milwaukee Apartment Fire: अपार्टमेंट में लगी भीषण आग.. काबू नहीं पा सकी दमकल टीम तो लोगों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान, इतने लोगों की मौत

Milwaukee Apartment Fire: अपार्टमेंट में लगी भीषण आग.. काबू नहीं पा सकी दमकल टीम तो लोगों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान, इतने लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 01:39 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 01:40 PM IST

Milwaukee Apartment Fire/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • मिल्वौकी में इमारत में लगी आग
  • लोगों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान
  • चार लोगों की मौत, चार घायल

Milwaukee Apartment Fire: मिल्वौकी। अमेरिका के मिल्वौकी में मदर्स डे के दिन चार मंजिला अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई और अपनी जान बचाने के लिए लोगों ने खिड़कियों से छलांग लगानी शुरू कर दी, जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई। प्राधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। आग इतनी भीषण हो गई कि अग्निशन कर्मियों की वहां पहुंची पहली टीम भी इसे बुझाने में विफल रही।

Read More: Gopal Singh Chauhan Viral Video: ‘एक-एक गोली से छह यादव मरेंगे..’ कांग्रेस के पूर्व विधायक का विवादित वीडियो वायरल, अब दे रहे ऐसी सफाई 

दमकल कर्मियों ने 30 लोगों को बचाया

मिल्वौकी अग्निशमन प्रमुख आरोन लिप्स्की ने रविवार को बताया कि अपार्टमेंट की खिड़कियों पर मौजूद लोगों को बचाने के लिए सीढ़ी वाले ट्रकों का इस्तेमाल किया गया और जलती हुई इमारत के अंदर जाकर भी दमकल कर्मियों ने लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान कुल 30 लोगों को बचा लिया गया। प्राधिकारियों ने फिलहाल आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं दी। अधिकारियों के अनुसार, सुबह आठ बजे से पहले लगी इस आग में कई अन्य लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं और उनका उपचार किया गया।

Read More: Moradabad News: ‘मदर्स डे’ नहीं आता तो ‘मां’ की मौत की नहीं लगती भनक, विश करने के लिए कॉल किया तो उड़े होश 

कई लोग मामूली रूप से घायल 

आग के कारण 85 फ्लैट वाली इमारत बुरी तरह से जल गई और यहां से करीब 200 लोगों को विस्थापित किए जाने का अनुमान है। इमारत में रहने वाले जेम्स रुबिनस्टीन ने बताया कि वह नीचे की मंजिल पर कूद गए थे। इमारत के एक अन्य निवासी एडी एडवर्ड्स ने बताया कि वह भी बचने के लिए कूद गया। लिप्स्की ने बताया कि 1968 में बनी इस इमारत में पानी के छिड़काव की व्यवस्था नहीं थी। उन्होंने बताया ‘‘अगर यह व्यवथा होती तो आग पर बहुत जल्दी काबू पाया जा सकता था। तब लोगों के खिड़कियों से नीचे कूदने की नौबत नहीं आती।’’

 

ताजा खबर