मणिपुर के नोनी जिले में 4.49 एकड़ अफीम पोस्त की फसल नष्ट की गई

मणिपुर के नोनी जिले में 4.49 एकड़ अफीम पोस्त की फसल नष्ट की गई

मणिपुर के नोनी जिले में 4.49 एकड़ अफीम पोस्त की फसल नष्ट की गई
Modified Date: February 1, 2025 / 01:02 am IST
Published Date: February 1, 2025 1:02 am IST

इंफाल, 31 जनवरी (भाषा) मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि नोनी जिले में शुक्रवार को 4.49 एकड़ में लगाई गई अफीम पोस्त की फसल को नष्ट कर दिया गया।

सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘नोनी जिले में आज 4.49 एकड़ अवैध अफीम पोस्त की फसल को नष्ट कर दिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘नोनी जिला पुलिस ने नोनी और तामेंगलोंग की एक संयुक्त वन टीम के साथ मिलकर नोनी पुलिस थाने के अंतर्गत नूरथेल गांव की पहाड़ी श्रृंखला में इस अभियान का नेतृत्व किया।’’

 ⁠

भाषा प्रीति संतोष

संतोष


लेखक के बारे में