पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 484 नए मामले

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 484 नए मामले

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 484 नए मामले
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: September 6, 2020 11:43 am IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद,छह सितंबर (भाषा) पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 484 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर रविवार को 2,98,509 हो गई।

आधिकारिक आंकडों में यह जानकारी दी गई।

 ⁠

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 6,382 हो गई।

देश में कुल 2,85,898 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं जिनमें से 3,345 लोग कल संक्रमण मुक्त हुए। संक्रमण से 532 लोगों की हालत गंभीर है, वहीं 6,229 लोगों का उपचार चल रहा है।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सिंध में संक्रमण के 1,30,483 मामले, पंजाब में 97,166, खैबर पख्तूनख्वा में 36,591, इस्लामाबाद में 15,734, बलूचिस्तान में 13,229, गिलगित-बाल्तिस्तान में 2,979 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 2,327 मामले हैं।

इसमें कहा गया कि अधिकारियों ने कुल 2,757,709 नमूनों का परीक्षण किया जिनमें से पिछले 24 घंटे में 25,384 नमूनों का परीक्षण शामिल है।

भाषा शोभना दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में