काबुल एयरपोर्ट में फायरिंग में 5 लोगों की मौत, लोगों से घरों में कैद रहने को कहा गया

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल में तालिबान ने कब्जा कर लिया है, तालिबान (Taliban) के डर से लोग किसी तरह देश छोड़ने की कोशिश में हैं,

काबुल एयरपोर्ट में फायरिंग में 5 लोगों की मौत, लोगों से घरों में कैद रहने को कहा गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: August 16, 2021 1:55 pm IST

काबुल। Kabul Airport : अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल में तालिबान ने कब्जा कर लिया है, तालिबान (Taliban) के डर से लोग किसी तरह देश छोड़ने की कोशिश में हैं, अफगानिस्तान से निकलने का सिर्फ एक रास्ता खुला है-काबुल एयरपोर्ट। ऐसे में एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर भारी भीड़ जमा हो गई है। इस बीच टोलो न्यूज़ के हवाले से बताया गया है कि तालिबानी लड़ाकों ने एयरपोर्ट पर बिना हिजाब पहनी महिलाओं पर फायरिंग की। जिसके जवाब में अमेरिकी सैनिकों ने भी फायरिंग की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायरिंग में 5 लोगों की मौत की खबर है।

ये भी पढ़ें: पिकनिक मनाने गए 20 छात्र बाल-बाल बचे, नाले में फंसे सभी को पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया, देखें वीडियो

Kabul Airport : काबुल छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर हजारों की तादाद में ऐसे लोग पहुंच गए हैं जिनके पास ना वीजा है और ना टिकट, काबुल में मोबाइल रिचार्ज कराने में लोगों को दिक्कत आ रही है, ऐसे में लोग इंटरनेट और कॉल क्रेडिट इमरजेंसी के लिए बचा रहे हैं, काबुल की सड़कों पर तालिबानी लड़ाके घूम रहे हैं, कई जगहों पर लूटपाट की खबर है, आम नागरिकों को 17 अगस्त सुबह 8 बजे तक अपने घरों में कैद रहने को कहा गया है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: केन की गैरमौजूदगी में भी टोटेनहम ने मैनचेस्टर सिटी को हराया

काबुल हवाई अड्डे के दृश्य एक हवाई अड्डा कम, बल्कि बस स्टैंड जैसा ज्यादा दिख रहा है, जैसे बसों के अंदर जाने के लिए धक्का-मुक्की होती है, ठीक वैसे ही जहाज के अंदर जाने के लिए धक्का- मुक्की हो रही है। हवाई अड्डे पर अमेरिकी सैनिकों ने आज सुबह भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं। तालिबान ने इस बीच जेलों में बंद खूंखार अपराधियों और आतंकियों को भी रिहा कर दिया है, हालांकि, तालिबान के प्रवक्ता ने लड़ाकों से कहा है कि वो जबरन किसी के घर पर नहीं घुसे।

तालिबान का काबुल में प्रवेश, अमेरिकी दूतावास पर उतरे हेलीकॉप्टर..कई US ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर जब्त


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com