स्पीडबोट पूर्वी द्वीप के निकट पलटने से आठ लोगों की मौत, 18 को बचाया गया: यूनानी अधिकारी

स्पीडबोट पूर्वी द्वीप के निकट पलटने से आठ लोगों की मौत, 18 को बचाया गया: यूनानी अधिकारी

स्पीडबोट पूर्वी द्वीप के निकट पलटने से आठ लोगों की मौत, 18 को बचाया गया: यूनानी अधिकारी
Modified Date: December 20, 2024 / 03:03 pm IST
Published Date: December 20, 2024 3:03 pm IST

एथेंस, 20 दिसंबर (एपी) प्रवासियों को ले जा रही एक स्पीडबोट शुक्रवार को सुबह पूर्वी द्वीप रोड्स के निकट पलट गई जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 18 को बचा लिया गया। यूनान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

तट रक्षक बल ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब स्पीडबोट गश्ती जहाज से बचने का प्रयास कर रही थी।

इसने बताया कि इस घटना के कारण प्रवासी समुद्र में गिर गए।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि तट रक्षक जहाजों और एक हेलीकॉप्टर की मदद से बचाव अभियान जारी है।

एपी

देवेंद्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में