Switzerland Glacier Collapse/Image Credit: BBC
Switzerland Glacier Collapse: स्विट्जरलैंड में आल्प्स पर्वत का ग्लेशियर टूटने से पहाड़ के नीचे बसे गांव का 90 फीसदी हिस्सा तबाह हो गया है। बता दें कि, जियोलॉजिस्ट ने महीने के शुरुआत में ही चेतावनी दी थी, जिसके बाद गांव को खाली कराया गया था। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
वायर हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे आल्प्स पर्वत का एक विशाल ग्लेशियर का हिस्सा टूटकर गिर पड़ा, जिससे हजारों टन बर्फ, कीचड़ और चट्टानों का सैलाब गांव की ओर बह आया और पूरा इलाका मलबे में तब्दील हो गया। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि, यह हादसा पहले से ही संभावित भूस्खलन के खतरे के कारण खाली कराए गए गांव में हुआ। इसके बावजूद एक व्यक्ति लापता है, जिसकी तलाश जारी है।
Switzerland: स्विस राष्ट्रीय प्रसारक SRF द्वारा जारी किए गए ड्रोन फुटेज में देखा गया कि ब्लैटन गांव का अधिकांश हिस्सा कीचड़, पत्थर और बर्फ की मोटी परत से ढक गया है। यह गांव दक्षिण-पश्चिम स्विट्ज़रलैंड के लोएटशेंटल घाटी में स्थित है।
▶️स्विट्जरलैंड में आल्प्स पर्वत का ग्लेशियर टूटा
▶️पहाड़ के नीचे बसे गांव का 90 फीसदी हिस्सा तबाह
▶️जियोलॉजिस्ट ने महीने के शुरुआत में दी थी चेतावनी
▶️चेतावनी के बाद गांव को कराया गया था खाली#Switzerland #Glacier #GlacierCollapse #ViralVideos pic.twitter.com/n2hIG1jDCH— IBC24 News (@IBC24News) May 30, 2025