Switzerland: आल्प्स पर्वत का ग्लेशियर टूटा.. पलक झपकते ही मलबे में दफन हुआ पहाड़ों के नीचे बसा गांव, भयानक मंजर देख उड़े लोगों के होश

Switzerland: आल्प्स पर्वत का ग्लेशियर टूटा.. पलक झपकते ही मलबे में दफन हुआ पहाड़ों के नीचे बसा गांव, भयानक मंजर देख उड़े लोगों के होश

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 07:52 AM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 07:52 AM IST

Switzerland Glacier Collapse/Image Credit: BBC

HIGHLIGHTS
  • स्विट्जरलैंड में आल्प्स पर्वत का ग्लेशियर टूटा
  • पहाड़ के नीचे बसे गांव का 90 फीसदी हिस्सा तबाह
  • जियोलॉजिस्ट ने महीने के शुरुआत में दी थी चेतावनी

Switzerland Glacier Collapse: स्विट्जरलैंड में आल्प्स पर्वत का ग्लेशियर टूटने से पहाड़ के नीचे बसे गांव का 90 फीसदी हिस्सा तबाह हो गया है। बता दें कि, जियोलॉजिस्ट ने महीने के शुरुआत में  ही चेतावनी दी थी, जिसके बाद गांव को खाली कराया गया था। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।

Read More: Corona Cases in India: सावधान… कोरोना के नए वैरिएंट पर बेअसर साबित हो रहा मौजूदा वैक्सीन! 1300 के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या, 15 लोगों की मौत

वायर हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे आल्प्स पर्वत का एक विशाल ग्लेशियर का हिस्सा टूटकर गिर पड़ा, जिससे हजारों टन बर्फ, कीचड़ और चट्टानों का सैलाब गांव की ओर बह आया और पूरा इलाका मलबे में तब्दील हो गया। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि, यह हादसा पहले से ही संभावित भूस्खलन के खतरे के कारण खाली कराए गए गांव में हुआ। इसके बावजूद एक व्यक्ति लापता है, जिसकी तलाश जारी है।

Read More: Jabalpur-Raipur New Train: रायपुर-जबलपुर के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस?.. रेलमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, मिलेगी सीधी ट्रेन सुविधा..

Switzerland: स्विस राष्ट्रीय प्रसारक SRF द्वारा जारी किए गए ड्रोन फुटेज में देखा गया कि ब्लैटन गांव का अधिकांश हिस्सा कीचड़, पत्थर और बर्फ की मोटी परत से ढक गया है। यह गांव दक्षिण-पश्चिम स्विट्ज़रलैंड के लोएटशेंटल घाटी में स्थित है।