Jabalpur-Raipur New Train: रायपुर-जबलपुर के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस?.. रेलमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, मिलेगी सीधी ट्रेन सुविधा..

ई ट्रेनों का फायदा एक तरफ जहाँ छत्तीगसढ़ के लोगों को मिलेगा तो वही दक्षिण भारत से भी एमपी की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। नए ट्रेनों की शुरुआत का सीधा फायदा एमपी समेत दुसरे राज्यों के व्यापार, पर्यटन पर दिखाई देगा।

  •  
  • Publish Date - May 30, 2025 / 07:35 AM IST,
    Updated On - May 30, 2025 / 07:37 AM IST

Jabalpur-Raipur Vande Bharat Express || Image- Railinfo File

HIGHLIGHTS
  • जबलपुर-रायपुर के बीच नई ट्रेन की घोषणा, प्रीमियम ट्रेन होने की संभावना।
  • रीवा-पुणे और ग्वालियर-बेंगलुरु रूट पर दो नई ट्रेनों का ऐलान।
  • नई ट्रेनों से व्यापार, पर्यटन और दक्षिण भारत से एमपी की कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी।

Jabalpur-Raipur Vande Bharat Express: रायपुर: केंद्रीय रेलमंत्री ने पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश को तीन नई ट्रेंनों की सौगात दी है। इसका सीधा फायदा राजधानी रायपुर को भी मिलने जा रहा है। रेलमंत्री ने जबलपुर से रायपुर के बीच ट्रेन चलाये जाने का ऐलान किया है। सम्भावना जताई जा रही है कि यह ट्रेन भारत को मोस्ट प्रीमियम वंदेभारत एक्सप्रेस हो सकती है। हालांकि इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। यह ट्रेन सामान्य होगी या प्रीमियम इसकी घोषणा नहीं की गई है।

Read More: Rajasthan Accident News: बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर.. हादसे में इतने की मौत, करीब 12 लोग घायल 

इसके अलावा दो और नई ट्रेनों का ऐलान किया गया है। इनमें रीवा-सतना-जबलपुर-पुणे और ग्वालियर-गुना-भोपाल-बेंगलुरु शामिल है।

Read Also: #SarkarOnIBC24: यात्रा पर ‘रण’.. पोस्टर पर ‘जंग’! आखिर किसकी दाढ़ी में है तिनका, क्या सियासी दलों को सच्चाई से ज्यादा आरोपों और बयानों पर एतबार है?

Jabalpur-Raipur Vande Bharat Express: नई ट्रेनों का फायदा एक तरफ जहाँ छत्तीगसढ़ के लोगों को मिलेगा तो वही दक्षिण भारत से भी एमपी की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। नए ट्रेनों की शुरुआत का सीधा फायदा एमपी समेत दुसरे राज्यों के व्यापार, पर्यटन पर दिखाई देगा।

1. जबलपुर-रायपुर के बीच नई कब से शुरू होगी?

इस ट्रेन की घोषणा हो चुकी है, लेकिन इसकी सटीक शुरुआत तिथि और शेड्यूल अभी घोषित नहीं किया गया है।

2. क्या जबलपुर-रायपुर वंदे भारत ट्रेन प्रीमियम श्रेणी की होगी?

संभावना जताई जा रही है कि यह ट्रेन प्रीमियम वंदे भारत एक्सप्रेस हो सकती है, लेकिन सरकारी पुष्टि अभी नहीं हुई है।

3. इन नई ट्रेनों से किसे लाभ मिलेगा?

इन ट्रेनों से छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और दक्षिण भारत के यात्रियों को लाभ मिलेगा और इससे व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।