Nature wreaked havoc, one person died, more than 30 people were

कुदरत ने बरपाया कहर, एक व्यक्ति की हुई मौत, 30 से अधिक लोग हुए घायल…

Nature wreaked havoc, one person died, more than 30 people were injured : ईरान के दक्षिणी सूबे में शनिवार को 5.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया...

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : June 25, 2022/7:34 pm IST

तेहरान । ईरान के दक्षिणी सूबे में शनिवार को 5.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया जिससे कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ईरानी मीडिया ने यह जानकारी दी। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने बताया कि होर्मोज़्गान प्रांत के किश द्वीप से 22 किलोमीटर उत्तर पूर्व स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजकर सात मिनट पर भूकंप आया जिसका केंद्र सतह से 22 किलोमीटर नीचे था।

यह भी पढ़ें :  यहां के प्रधानमंत्री की बढ़ी मुश्किलें, उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद हो रहा जमकर विरोध…

इरना ने किश द्वीप अस्पताल के प्रमुख मुश्तफा नदियलिनजाद के हवाले से बताया कि गिरने से चार लोगों की हड्डियां टूटी हैं, एक व्यक्ति को तीसरी मंजिल से गिरने की वजह से दिमाग में चोट लगी, हड्डियां टूटी और रक्त स्राव हो रहा था। मुश्तफा ने बताया, ‘‘ऑपरेशन कक्ष में सर्जरी के बावजूद व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका।’’

यह भी पढ़े : नाइटी में कहर ढा रही है उर्फी, कैमरे के सामने दिए ऐसे पोज, देखकर कैमरामैन भी शरमा जाए… 

उन्होंने बताया कि भूंकप आने पर इलाके से भागने के दौरान 31 लोग घायल हुए हैं जिनमें से अधिकतर को मामूली चोटें आई है। उल्लेखनीय है कि किश द्वीप फारस की खाड़ी में मौजूद है और इसकी दूरी राजधानी तेहरान से करीब 1,025 किलोमीटर है। अधिकारियों ने बताया कि गत 10 दिनों में कई बार इलाके में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।

यह भी पढ़े :  Jio का ‘छुपा रुस्तम’ प्लान, कम खर्च में पाएं बंपर डेटा, अनलिमिटेड कॉल और कई फायदे…