Actor Terence Stamp Death News: सिनेमा जगत को फिर बड़ा झटका, मशहूर अभिनेता का निधन, कई फिल्मों में निभा चुके हैं खलनायक की भूमिका

सिनेमा जगत को फिर बड़ा झटका, मशहूर अभिनेता का निधन, Actor Terence Stamp Death News: British actor Terence Stamp has died at the age of 87

  •  
  • Publish Date - August 18, 2025 / 04:30 PM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 04:44 PM IST

लंदन: Actor Terence Stamp Death News:  हॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभा चुके ब्रिटिश अभिनेता टेरेंस स्टैम्प का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। स्टैम्प ‘सुपरमैन’ शृंखला की फिल्मों में जनरल जॉड की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते थे। लंदन में जन्मे स्टैम्प ने अपना फिल्मी करियर 1962 में प्रदर्शित ‘बिली बड’ से शुरू किया था, जिसके लिए उन्हें ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। स्टैम्प ने अपने छह दशक के फिल्मी करियर में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किए थे।

Read More : Uttarakhand Madrasa Board: भाजपा सरकार का बड़ा फैसला, खत्म होगा मदरसा बोर्ड, इन धर्मों के स्कूलों को भी मिलेगा अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था का दर्जा अल्पसंख्यक होने का लाभ

साल 1962 में करियर की शुरुआत

Actor Terence Stamp Death News:  6 दशक के लंबे करियर में टेरेंस स्टैम्प कई शानदार किरदारों को बड़े पर्दे पर उतारा। लंदन में जन्मे स्टैम्प ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1962 की फिल्म ‘बिली बड’ से की थी, जिसके लिए उन्हें ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला था। उन्होंने साल 1994 की फिल्म ‘द एडवेंचर्स ऑफ प्रिसिला, क्वीन ऑफ द डेजर्ट’ में ट्रांसजेंडर बर्नाडेट की भूमिका निभाई, जिसे खूब पसंद किया गया। इसके अलावा साल 1999 में डायरेक्टर स्टीवन सोडरबर्ग की क्राइम ड्रामा फिल्म ‘द लाइमी’ में उनकी परफॉर्मेंस को बहुत सराहा गया था।

‘सुपरमैन’ फिल्मों से मिली पॉपुलैरिटी

टेरेंस स्टैम्प को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी साल 1978 की फिल्म ‘सुपरमैन’ से मिली। इसमें उन्होंने जनरल जोड का रोल निभाकर महफिल लूट ली थी। दो साल बाद रिलीज हुई ‘सुपरमैन 2’ (1980) में भी उन्होंने जनरल जोड के किरदार को पर्दे पर दोबारा बखूबी उतारा। इसी किरदार ने उनके करियर को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था।

Read More : CDSL Share Price: निवेशकों की किस्मत पलटेगा ये स्टॉक! 732% रिटर्न के बाद क्या है अगला पड़ाव? 

टॉम क्रूज की फिल्म में भी किया काम

टेरेंस स्टैम्प ने लगभग 60 सालों तक फिल्मों में एक्टिंग की। उन्होंने मार्वल कॉमिक्स की फिल्म ‘इलेक्ट्रा’ और टॉम क्रूज की फिल्म ‘वल्कीरी’ में भी अहम किरदारों को निभाया। उनकी आखिरी फिल्म ‘लास्ट नाइट इन सोहो’ थी, जो साल 2021 में रिलीज हुई। ब्रिटिश एक्टर टेरेंस करीब तीन बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए थे। इसके अलावा उन्हें बाफ्टा अवॉर्ड्स के लिए भी नॉमिनेट किया गया। मगर वह कभी इन दोनों अवॉर्ड को जीत नहीं पाए। हालांकि, टैरेंस गोल्डन ग्लोब, कान्स फिल्म फेस्टिवल और सिल्वर बीयर जैसे अवॉर्ड्स जीत चुके थे।