Ashraf Gani
नई दिल्ली: अफगान दूतावास के अधिकारी ने उसके ट्विटर हैंडल से देश छोड़कर चले गए राष्ट्रपति अशरफ गनी की आलोचना करते हुए किए गए कई ट्वीट पर अकाउंट हैक होने की आशंका जताई है।
Read More: फैशन और स्टाइल की राजधानी के तौर पर थी काबुल की पहचान, महिलाओं को थी इतनी आजादी
नई दिल्ली स्थित अफगान दूतावास के प्रेस सचिव अब्दुलहक आजाद ने ट्वीट किया कि उन्होंने मिशन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नियंत्रण खो दिया है। इसके साथ ही उन्होंने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा किया जिसमें देश छोड़ने पर गनी की आलोचना की गई थी।
आजाद ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘‘मैनें @अफगानिस्तान इनइन ट्विटर हैंडल तक पहुंच खो दी है, एक मित्र ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट भेजा है, (यह ट्वीट मुझे दिखाई नहीं दे रहा), मैंने लॉग इन करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुआ, लगता है कि इसे हैक कर लिया गया है।’’ बाद में गनी की आलोचना करने वाले ट्वीट को हटा दिया गया।
afghan Embassy