अफ्रीकन स्वाइन फीवर की वजह से 256 सुअरों की मौत, बढ़ता जा रहा है यह आंकड़ा

African swine fever kills 256 pigs in Indonesia : इंडोनेशिया में अफ्रीकन स्वाइन फीवर वायरस से मरने वालों की संख्या 256 तक पहुंच गई है।

  •  
  • Publish Date - January 30, 2023 / 07:30 AM IST,
    Updated On - January 30, 2023 / 07:31 AM IST

African swine fever kills 256 pigs in Indonesia : इंडोनेशिया। अफ्रीकन स्वाइन फीवर की वजह से दुनिया में सूअरों की मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा में अफ्रीकन स्वाइन फीवर वायरस से मरने वालों की संख्या 256 तक पहुंच गई है।

read more : भारत को दूसरे T20 मैच में मिली शानदार जीत, मैदान पर सूर्यकुमार हुए भावुक, हार्दिक के साथ कर दी ऐसी हरकत

African swine fever kills 256 pigs in Indonesia : नुसा तेंगारा पशुपालन सेवा के अधिकारी मेल्की अंगसार ने रविवार को स्थानीय मीडिया को बताया, पहले केवल 253 मौतें हुई थीं, लेकिन अब उत्तर मध्य तिमोर रीजेंसी में तीन और मामले हैं। पिछले साल 21 दिसंबर से, वायरस कुपंग रीजेंसी, कुपांग सिटी, एंडी रीजेंसी, ईस्ट फ्लोर्स रीजेंसी, सिक्का रीजेंसी, साउथवेस्ट सुंबा रीजेंसी, वेस्ट सुंबा रीजेंसी और नॉर्थ सेंट्रल तिमोर रीजेंसी में फैल गया है।

read more : प्रदेश में आज होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ, केंद्रीय खेल मंत्री होंगे कार्यक्रम में शामिल

African swine fever kills 256 pigs in Indonesia : रिपोर्ट के अनुसार, संक्रामक वायरस से निपटने के लिए, अधिकारियों ने किसानों को 39,200 लीटर कीटाणुनाशक वितरित किया है और प्रांत के भीतर और बाहर सूअरों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसी स्वाइन फ्लू ने 2000 में पूर्वी नुसा तेंगारा पर भी हमला किया था और हजारों सूअरों को मार डाला था।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें