हेलिकॉप्टर क्रैश होने के बाद जान बचाने 12 घंटे तैर कर किनारे पहुंचे मंत्री, बोले- अभी मेरे मरने का वक्त नहीं

मेडागास्कर के एक मंत्री का हेलिकॉप्टर 21 दिसंबर को बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त को गया। घटना में सिर्फ दो लोग जिंदा बच सके। इसमें से एक मंत्री भी रहे।

  •  
  • Publish Date - December 22, 2021 / 02:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

minister swimming

नईदिल्ली। मेडागास्कर के एक मंत्री का हेलिकॉप्टर 21 दिसंबर को बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त को गया। घटना में सिर्फ दो लोग जिंदा बच सके। इसमें से एक मंत्री भी रहे। एएफपी की रिपोर्ट मुताबिक उन्होंने हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद करीब 12 घंटे तैरकर किनारे पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि दो अन्य लोगों की तलाशी जा रही है।

ये भी पढ़ें: ‘जल्द ही महामारी के सबसे बुरे दौर से गुजर सकते हैं’.. ओमिक्रॉन को लेकर बिल गेट्स की चेतावनी.. कहा- मैंने अपने सभी प्लान कैंसल कर दिए

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में 57 साल के मंत्री सर्ज गेल एक डेक कुर्सी पर थके हुए लेटे दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में गेल कहते हैं अभी उनके मरने का वक्त नहीं आया है। हां, मैं ठंडा जरूर हूं लेकिन घायल नहीं हूं। उन्होंने आगे कहा है कि खेल में उनका हमेशा से दमखम रहा है। मंत्री रहते हुए भी मैंने इस लय को बनाए रखा है, तीस साल के एक युवा की तरह।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.