LIVE NOW
Today Live News and Updates 24th June 2025: ‘आपातकाल क्या था, इसकी व्याख्या कोई एक वाक्य में नहीं हो सकती’, अमित शाह ने संबोधन में कही ये बात

Today Live News and Updates 24th June 2025: 'आपातकाल क्या था, इसकी व्याख्या कोई एक वाक्य में नहीं हो सकती', अमित शाह ने संबोधन में कही ये बात

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 08:48 AM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 09:49 PM IST
The liveblog has ended.

Today Live News and Updates 24th June 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ‘आपातकाल के 50 साल’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, जब आपातकाल लगाया गया था, तब मैं 11 साल का था। गुजरात में आपातकाल का असर कम था, क्योंकि वहां जनता सरकार बनी थी। लेकिन बाद में वह सरकार गिर गई। उन्होंने कहा, मैं एक छोटे से गांव से आता हूं। मेरे गांव से ही 184 लोग जेल गए थे। मैं उस दिन और उन दृश्यों को मरने तक नहीं भूलूंगा।

 

 

वॉशिंगटन: मध्य पूर्व में ईरान और इज़राइल के बीच जारी तनाव ने एक बार फिर दुनिया को गहरे असमंजस में डाल दिया है। बीते 24 घंटों में हालात इतनी तेजी से बदले हैं कि यह कहना मुश्किल हो गया है कि यह युद्ध आखिर कहां जाकर थमेगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब सीज़फायर लागू हो चुका है और इज़राइल-ईरान अब एक-दूसरे पर हमला नहीं करेंगे। लेकिन इस बयान से कुछ घंटे पहले ही दोनों देशों ने एक-दूसरे पर मिसाइलें दाग कर सीज़फायर की धज्जियां उड़ा दी थीं।डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट रूप से कहा की मैं न इज़राइल से खुश हूं न ईरान से। ट्रंप ने इज़राइल और ईरान दोनों को फटकार लगाते हुए यह भी कहा कि दोनों देशों ने अमेरिकी मध्यस्थता के बाद तय हुए युद्धविराम को तोड़ा है जिससे अमेरिका की स्थिति असहज हो गई है।

 

Iran and Israel war ends: तेहरान: इजरायल-ईरान के बीच जारी भीषण युद्ध थम गया है। दोनों देश सीजफायर के लिए राजी हो गए है। इसका ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है। उन्होंने बताया है कि, आने वाले 24 घंटो में दोनों देश औपचारिक रूप से युद्ध की समाप्ति कर देंगे। डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी पुष्टि सोशल मीडिया पर की है।

ईरान ने किया था हमला

Iran and Israel war ends: इस घोषणा से पहले ईरान ने सोमवार रात कहा कि उसने कतर के अल उदीद वायु सेना अड्डे पर तैनात अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया है। यह घोषणा सरकारी टेलीविजन पर की गई। स्क्रीन पर एक कैप्शन में इसे ‘‘अमेरिका की आक्रामकता के लिए ईरान के सशस्त्र बलों द्वारा करारा जवाब’’ कहा गया।

ईरान ने कहा कि अल उदीद अड्डे पर उसके द्वारा किया गया मिसाइल हमला ईरानी परमाणु स्थलों पर अमेरिका द्वारा गिराए गए बमों की संख्या के बराबर है। यह हमला ईरान से खतरे के मद्देनजर कतर द्वारा एहतियात के तौर पर अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने के तुरंत बाद हुआ।

इराक के एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि ईरान ने पश्चिमी इराक में अमेरिकी सैनिकों के लिए ऐन अल-असद बेस को भी निशाना बनाया। अमेरिकी सेना द्वारा ईरानी परमाणु प्रतिष्ठानों पर बमबारी के जवाब में ईरान ने मिसाइल दागे हैं। कतर ने बयान जारी कर वायु सेना अड्डे पर ईरानी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

भारतीयों के लिए चेतावनी जारी

Iran and Israel war ends: कतर स्थित भारतीय दूतावास ने सोमवार को एक परामर्श जारी कर भारतीय नागरिकों को देश में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ईरान के हमले के मद्देनजर सावधानी बरतने और घरों के अंदर रहने की सलाह दी।

मीडिया की खबरों के अनुसार, ईरान ने कतर में अमेरिका के अल उदीद वायु सेना अड्डे पर हमला करने के लिए कई मिसाइलों का इस्तेमाल किया। दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मौजूदा स्थिति को देखते हुए कतर में भारतीय समुदाय से सतर्क रहने और घरों के अंदर ही रहने का आग्रह किया गया है।’’

इसमें कहा गया, ‘‘कृपया शांत रहें और स्थानीय समाचारों, कतर के अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। दूतावास सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से भी अद्यतन सूचना देता रहेगा।’’ बहरीन में भी भारतीय दूतावास ने देश के गृह मंत्रालय के ‘एक्स’ पोस्ट को फिर से पोस्ट किया, जिसमें नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई।

The liveblog has ended.