हैती की राजधानी के आसपास हथियारबंद गिरोहों के हमलों में कम से कम 12 लोगों की मौत

हैती की राजधानी के आसपास हथियारबंद गिरोहों के हमलों में कम से कम 12 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - March 18, 2024 / 10:42 PM IST,
    Updated On - March 18, 2024 / 10:42 PM IST

पोर्ट-ऑ-प्रिंस, 18 मार्च (एपी) हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में सोमवार तड़के गिरोहों ने आसपास के इलाकों में हमले किए, जिसमें कम से कम एक दर्जन लोग मारे गए।

हथियारबंद लोगों ने लाबूले और थोमसिन इलाकों में घरों में लूटपाट की, जिसके चलते लोगों को वहां से भागने को मजबूर होना पड़ा जबकि कुछ ने रेडियो स्टेशनों के माध्यम से पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

पोर्ट-ऑ-प्रिंस में 29 फरवरी को हिंसक गिरोहों के हमलों के बावजूद आसपास के इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण थी।

एसोसिएटेड प्रेस के एक फोटो पत्रकार ने लाबूले और थोमासिन इलाकों के करीब पेटियनविल्ले में सड़कों पर कम से कम 12 पुरुषों के शव देखे हैं।

एपी जोहेब रंजन

रंजन