बाइक-कार वालों की निकल पड़ी.. सड़क पर गिरे डॉलर से भरे नोट, मची अफरा-तफरी

थैले गिरने के बाद मार्ग से गुजर रहे चालकों के बीच उसे हड़पने के लिए धक्कामुक्की हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

  •  
  • Publish Date - November 23, 2021 / 10:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

 

कार्ल्सबैड (अमेरिका)। अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक बख्तरबंद ट्रक से डॉलर से भरे थैले गिरने के बाद मार्ग से गुजर रहे चालकों के बीच उसे हड़पने के लिए धक्कामुक्की हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें :  कृषि कानूनों की वापसी पर पूर्व सीएम उमा भारती की प्रतिक्रिया, की पीएम मोदी की तारीफ, तो बीजेपी कार्यकर्ताओं पर उठाए सवाल

यह घटना कार्ल्सबैड में इंटरस्टेट पांच पर सुबह करीब सवा नौ बजे हुई। कैलिफोर्निया राजमार्ग के गश्त सार्जेंट कट्रिस मार्टिन ने बताया, ‘‘वाहन का एक दरवाजा खुल गया और नकदी के थैले बाहर गिर गए।’’

यह भी पढ़ें :  50 हजार रुपए लेकर भी मृतक के परिजनों को पैसे के लिए दिखा रहे थे खाकी का रौब, थाना प्रभारी निलंबित

मार्टिन ने बताया कि थैले के खुल जाने से मुख्य तौर पर एक डॉलर और 20 डॉलर के नोट सड़क पर फैल गए, जिससे इस मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई। इस घटना से संबंधित वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग नकदी पकड़े हैं और हंस रहे हैं। दो लोगों को घटनास्थल से ही गिरफ्तार किया गया और मार्टिन ने लोगों को आगाह किया है कि जिस किसी के पास भी यह धन मिलेगा, उसे आपराधिक आरोपों को सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें :  लगातार 4 साल से स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले नंबर पर रहने के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचा अंबिकापुर, जानिए वजह

‘सैन डियागो यूनियन ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक अधिकारियों ने अब तक यह नहीं बताया कि कितनी नकदी गायब हुई है। लेकिन कम से कम 12-13 लोगों ने पैसे वापस किए हैं।

इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने CLick करें !