दक्षिणी चीन के गुइझोउ प्रांत में कोयला खदान में आग लगने से 16 लोगों की मौत

दक्षिणी चीन के गुइझोउ प्रांत में कोयला खदान में आग लगने से 16 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 24, 2023 / 08:25 PM IST,
    Updated On - September 24, 2023 / 08:25 PM IST

बीजिंग, 24 सितंबर (एपी) दक्षिणी चीन में कोयला खदान में आग लगने से रविवार को 16 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन ने यह जानकारी दी।

गुइझोउ प्रांत के पंगुआन शहर में शांजियाओशू कोयला खदान में यह आग लगी।

पानझोउ शहर की सरकार की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान के मुताबिक प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मरने वाले लोग खदान में कन्वेयर बेल्ट में आग लगने के बाद फंस गए थे।

दुनिया में ग्रीनहाउस गैसों का सबसे बड़ा उत्सर्जक चीन, अपनी पवन और सौर ऊर्जा क्षमता के बड़े पैमाने पर विस्तार के बावजूद बिजली के लिए कोयले पर बहुत अधिक निर्भर है।

देश के कोयला खनन उद्योग ने हाल के वर्षों में श्रमिकों के लिए सुरक्षा स्थितियों में सुधार किया है, लेकिन ऐसे हादसों में मौतें अभी भी होती हैं।

एपी रवि कांत नरेश

नरेश