दक्षिणी यूरोप के जंगलों में लगी आग से कम से कम तीन लोगों की मौत, हजारों लोग विस्थापित

दक्षिणी यूरोप के जंगलों में लगी आग से कम से कम तीन लोगों की मौत, हजारों लोग विस्थापित

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 05:09 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 05:09 PM IST

एथेंस, 13 अगस्त (एपी) यूनान के तीसरे सबसे बड़े शहर एथेंस की सीमा सुरक्षित रखने के लिए रात भर चली जद्दोजहद के बीच बुधवार को दक्षिणी यूरोप के जंगलों में आग और भड़क गई। इधर स्पेन, तुर्की और अल्बानिया में कम से कम तीन और मौतों की सूचना मिली है।

यूनान के बंदरगाह शहर पैट्रास के बाहर जैतून के बागों में आग की लपटें फैलती देख अग्निशमन कर्मियों को घरों और खेतों को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

जैसे ही पानी गिराने वाले विमान और हेलीकॉप्टर ऊपर से गुजरे, वहां रहने वाले निवासियों ने भी इस प्रयास में अपना योगदान दिया। इनलोगों ने पेड़ों की डालियों को काटकर आग फैलने से रोका या बाल्टियों से पानी उड़ेलकर आग बुझाई।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यूनान ने पड़ोसी देश अल्बानिया को भी सहायता भेजी तथा जंगल की आग से निपटने के अंतरराष्ट्रीय प्रयास में शामिल हुआ। अल्बानिया की राजधानी तिराना के दक्षिण में लगी आग में 80-वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई।

मध्य अल्बानिया में एक सैन्य गोला-बारूद डिपो के पास स्थित चार गांवों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

यूनानी सीमा के पास दक्षिणी कोरका जिले में द्वितीय विश्व युद्ध के जमाने के दबे हुए तोप के गोलों से विस्फोटों की सूचना मिली।

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने मैड्रिड के उत्तर में बुरी तरह प्रभावित कैस्टिले और लियोन क्षेत्र में एक अग्निशमन स्वयंसेवक की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।

इन क्षेत्रों के हजारों लोग विस्थापित हुए हैं और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को दक्षिणी तुर्किये के जंगल में लगी आग पर काबू पाने के दौरान एक वनकर्मी की भी मौत हो गई।

वन मंत्रालय ने बताया कि दमकल की गाड़ी से हुई दुर्घटना में कर्मचारी की मौत हुई और चार कर्मी घायल हुए।

एपी जितेंद्र सुरेश

सुरेश