इजराइल को ‘‘कड़ी सजा’’ दी जाएगी: खामनेई

इजराइल को ‘‘कड़ी सजा’’ दी जाएगी: खामनेई

इजराइल को ‘‘कड़ी सजा’’ दी जाएगी: खामनेई
Modified Date: June 13, 2025 / 09:19 am IST
Published Date: June 13, 2025 9:19 am IST

यरुशलम, 13 जून (एपी) ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने शुक्रवार को कहा कि उनके देश पर हमले के लिए इजराइल को ‘‘कड़ी सज़ा’’ दी जाएगी।

ईरान की सरकारी सामाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने खामनेई के बयान को जारी किया। इसने पुष्टि की कि हमले में सेना के शीर्ष अधिकारी और वैज्ञानिक मारे गए हैं।

खामनेई ने कहा कि उनके देश में हुए इस अपराध में ‘‘इजराइल के शैतानी और रक्त-रंजित हाथ शामिल हैं’’। उन्होंने कहा कि इजराइल ने आवासीय इलाकों पर हमला करके अपनी दुर्भावनापूर्ण प्रकृति को उजागर किया है।

 ⁠

एपी खारी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में