बांग्लादेश: चुनाव से पहले जमात-ए-इस्लामी के नेतृत्व वाले गठबंधन में आई दरार

बांग्लादेश: चुनाव से पहले जमात-ए-इस्लामी के नेतृत्व वाले गठबंधन में आई दरार

बांग्लादेश: चुनाव से पहले जमात-ए-इस्लामी के नेतृत्व वाले गठबंधन में आई दरार
Modified Date: January 16, 2026 / 10:15 pm IST
Published Date: January 16, 2026 10:15 pm IST

ढाका, 16 जनवरी (भाषा) बांग्लादेश में एक प्रमुख इस्लामी राजनीतिक दल ने शुक्रवार को जमात-ए-इस्लामी के नेतृत्व वाले गठबंधन से अलग होने की घोषणा की, जिससे आगामी आम चुनाव में सभी इस्लाम समर्थक मतों को बटोरने की पहल प्रभावी रूप से समाप्त हो गई।

इस्लामी आंदोलन बांग्लादेश के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव गाजी अताउर रहमान ने पत्रकारों को बताया कि सीट आवंटन के संबंध में ‘‘न्याय से वंचित’’ किए जाने के बाद उनकी पार्टी ने 11 दलों वाला गठबंधन छोड़ने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, “बांग्लादेश इस्लामी आंदोलन अपने दम पर चुनाव में भाग लेगा। हम 300 संसदीय सीट में से 268 सीट पर चुनाव लड़ेंगे।”

 ⁠

अताउर रहमान ने कहा कि बाकी निर्वाचन क्षेत्रों में वे ‘‘योग्य’’ उम्मीदवारों को ही वोट देंगे।

उन्होंने कहा कि जमात प्रमुख ने इस्लामी आंदोलन के साथ कोई चर्चा किए बिना बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के अध्यक्ष तारिक रहमान के साथ मामलों को सुलझाने की बात कही।

इस घोषणा के साथ ही जमात के नेतृत्व वाले गठबंधन में ‘आंदोलन’ की भागीदारी औपचारिक रूप से समाप्त हो गई।

यह घटनाक्रम गठबंधन की बैठक में 179 सीटें जमात को और 30 सीटें छात्र-नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) को देने का फैसला किए जाने के एक दिन बाद सामने आया है। इस बैठक में इस्लामी आंदोलन को 47 सीट देने का निर्णय लिया गया था, जिन्होंने बैठक का बहिष्कार किया था।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में