बांग्लादेश जमात-इ-इस्लामी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- स्वार्थी लोग खराब कर रहे कानून व्यवस्था, अंतरिम सरकार के गठन पर कही ये बात

Bangladesh Jamaat-e-Islami's press conference: इसी के साथ ही बांग्लादेश जमात-इ-इस्लामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और कहा, “जो देश के लिए काम कर रहे हैं उससे देश थोड़ा-थोड़ा आगे बढ़ रहा है इसको हम नकार नहीं सकते हैं।

बांग्लादेश जमात-इ-इस्लामी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- स्वार्थी लोग खराब कर रहे कानून व्यवस्था, अंतरिम सरकार के गठन पर कही ये बात

Bangladesh Jamaat-e-Islami's press conference

Modified Date: August 6, 2024 / 09:40 pm IST
Published Date: August 6, 2024 9:35 pm IST

नईदिल्ली। Bangladesh Jamaat-e-Islami’s press conference आरक्षण विरोधी आंदोलन के बाद बांग्लादेश में हालात बेकाबू हैं। शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर भागना पड़ा है। बांग्लादेश में भड़की ताजा हिंसा में 24 घंटों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, जबकि पिछले 3 हफ्तों में यहां हिंसा में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

read more; ‘आप शेख हसीना को भारत का प्रधानमंत्री बनाइए’, बांग्लादेश के हिंदू नेता ने मंदिरों और हिंदुओं पर हमले को भी नकारा’

इसी के साथ ही बांग्लादेश जमात-इ-इस्लामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और कहा, “जो देश के लिए काम कर रहे हैं उससे देश थोड़ा-थोड़ा आगे बढ़ रहा है इसको हम नकार नहीं सकते हैं। लेकिन अगर शासन व्यवस्था में गणतांत्रिक मूल्य मानव अधिकार नियम का पालन होता, कानून होता तो देश और आगे बढ़ सकता था। जो होना था हो चुका है। जो देश के ऊपर शासन किए, उनसे भूल हो सकती है लेकिन भूल और अपराध दो अलग बात हैं। अगर वो ज्ञान के अभाव में कुछ करते है तो यह गलत है। हमने देखा की जुलाई महीने के पहले हफ्ते से छात्र अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसमें बहुत से लोगों की जान भी गई है।

 ⁠

बांग्लादेश के मौजूदा हालात के बारे में डॉ. अमीर जमात. शफीकुर रहमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की

बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी के प्रमुख का कहना है कि शेख हसीना ने छात्रों और आम जनता के बड़े पैमाने पर विद्रोह के सामने इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़ दिया है। बहुत कम समय में राज्य चलाने के लिए एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। इस समय एक निहित स्वार्थी वर्ग कानून-व्यवस्था की स्थिति को खराब करने की साजिश कर रहा है। खासकर, देश में अराजकता की स्थिति पैदा करने के लिए विभिन्न धर्मों से संबंधित पूजा स्थलों, घरों और चल-अचल संपत्तियों पर हमले हो सकते हैं। मैं बांग्लादेश जमात-ए-इस्लामी के लोगों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं और साथी देशवासियों से अपील करता हूं कि वे चौकीदार की भूमिका निभाएं ताकि कोई भी ऐसी स्थिति पैदा न कर सके और तमाम धर्मों के लोगों पर हमला न कर सकें।

read more:  Congress targeted MP Nishikant Dubey : कांग्रेस का दावा अंबानी की शादी में नहीं शामिल हुई थी प्रियंका, कहा – माफी मांगे भाजपा सांसद निशिकांत दुबे

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com