चेक करें अपना अकाउंट, बैंक ने गलती से लोगों के खाते में भेज दिए 1300 करोड़ रुपए, मची खलबली

यह गलती भारत में नहीं बल्कि यूके में हुआ है। गलती से लोगों के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने की जानकारी बैंक ने दी है।

चेक करें अपना अकाउंट, बैंक ने गलती से लोगों के खाते में भेज दिए 1300 करोड़ रुपए, मची खलबली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: December 31, 2021 12:05 pm IST

लंदन। कहते हैं.. ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है। ये कहावत यहां बिल्कुल फीट बैठती है। दरअसल बैंक की एक गलती से हजारों लोगों के खाते में 1300 करोड़ रुपए जमा हो गए हैं। दरअसल यह गलती भारत में नहीं बल्कि यूके में हुआ है। गलती से लोगों के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने की जानकारी बैंक ने दी है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

यूके के Santander बैंक ने गलती से 75 हजार लोगों को बैंक के ही 2 हजार अकाउंट से रकम ट्रांसफर कर दी। कुल 130 मिलियन पाउंड यानी करीब 1300 करोड़ रुपये भेजे गए हैं। वहीं अब बैंक लोगों से रकम वापसी का अपील कर रहा है।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  वो एक्टर जो साल 2021 में अपने पार्टनर से हो गए अलग, किसी का 15 साल तो किसी का 5 साल में टूट गया रिश्ता

Bank Send Money of Bank holder:  डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, Santander की ओर से ये गड़बड़ 25 दिसंबर को हुई। खास बात ये है कि Santander की ओर से ये पैसा Barclays, HSBC, NatWest, Co-operative Bank और Virgin Money जैसी प्रतिद्वंदी बैंक के कस्टमर अकाउंट में चले गए। वहीं अब धन वापसी की चिंता बैंक को सता रही है।

यह भी पढ़ें: साल 2021 के सबसे बड़े कॉन्ट्रोवर्सीज…सोनू सूद…आर्यन खान…ऐश्वर्या राय

बताया जा रहा है कि रकम वापसी के लिए अब कानूनी कार्रवाई का रास्ता अपनाया है। जिसके अनुसार बैंक ग्राहक के खाते में गलती से आया पैसा बैंक वापस ले सकते हैं। ग्राहक पैसा नहीं लौटाते हैं तो उन्हें अधिकतम 10 साल तक की जेल हो सकती है।

यह भी पढ़ें:  साल 2021 के वो वीडियो, जिसने सोशल मीडिया पर बटोरी जमकर सुर्खियां, याद आया न सहदेव का ‘बसपन का प्यार’


लेखक के बारे में