टीचर की नौकरी से थी परेशान, नौकरी छोड़कर शुरू किया ये काम, रातों रात बन गई स्टार
became a star overnight : टीचर की नौकरी से थी परेशान, नौकरी छोड़कर शुरू किया ये काम, रातों रात बन गई स्टार...
Adult Site Actress : वॉशिंगटन। दुनिया में बहुत से ऐसे लोग है को अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं रहते है। किसी को अपनी सैलरी कम लगती है तो किसी को कोई दूसरी परेशानी होती है। ऐसा कुछ हाल अमेरिका की एक शिक्षिका का है। अमेरिका में रहने वाली टीचर को शिकायत थी कि उसे काम के हिसाब से पैसा नहीं मिलता। इस चलते उसने अपनी नौकरी छोड़कर कुछ ऐसा शुरू किया कि उसपर पैसों की बरसात होने लगी।
एडल्ट साइट पर की बोल्ड तस्वीरें अपलोड
एक अंग्रेजी मैगजीन के अनुसार मोनिका जिन्हें मॉडल स्वीडिश बेला के नाम से भी जाना जाता है अपने नए करियर से बेहद खुश हैं। मोनिका के पास टीचिंग और हिस्ट्री में बेचलर की डिग्री है। बहुत सालों तक टीचर की नौकरी करने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि काम के हिसाब से उन्हें सैलरी नहीं मिलती। अपनी जॉब से निराश होकर उन्होंनें दूसरा तरीका निकाला और एक एडल्ट साइट OnlyFans पर अकाउंट बनाया और अपनी बोल्ड तस्वीरें अपलोड करने लगीं। इससे आज उनकी कमाई पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा हो गई है।
टीचर से ओनली फैन्स तक का सफर
मोनिका के टीचर से ओनली फैन्स स्टार बनने तक के अपने सफर के बारे में बात करते हुए मोनिका ने बताया कि, ‘टीचिंग मेरे लिए नहीं थी, इसलिए मैंने बिजनेस डेवलपर बनने का फैसला किया और स्वीडन में एक कंपनी के लिए काम करने लगी। हालांकि, जब लगभग छह साल पहले मैं अमेरिका आई, तो मेरे पास ग्रीन कार्ड नहीं था और मैं कुछ समय के लिए काम भी नहीं कर पाई। उस समय OnlyFans बस शुरू ही हुई थी और मेरे फैंस चाहते थे कि मैं उसे जॉइन करूं। इस तरह मेरा नया करियर शुरू हुआ’।
32 हजार डॉलर महीने की कमाई
अपनी नौकरी छोड़ने के बाद मोनिका ने ओनली फैंस साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई। मोनिका ने बताया कि एडल्ट साइट से जुड़ते ही उनके 300 फॉलोअर्स बन गए थे और एक ही रात में ये संख्या बढ़कर 200,000 हो गई। हालांकि उनका कहना है कि कोरोना महामारी के चलते भी उनके फॉलोअर्स की संख्या में इजाफा हुआ, क्योंकि ऑफिस आदि बंद थे और घर पर रहने वाले अधिकांश लोग ऐसी साइट्स खंगाला करते थे। फॉलोअर्स बढ़ने के साथ ही मोनिका की कमाई भी बढ़ती गई। उन्होंने कहा, ‘स्वीडन में बतौर टीचर मुझे 2000 डॉलर (करीब डेढ़ लाख रुपए) महीना मिलते थे, लेकिन अब मैं सेक्सी वीडियो और फोटो पोस्ट करके कई गुना ज्यादा कमा रही हूं।’ एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोनिका की हर महीने की कमाई 32 हजार डॉलर (लगभग 23,89,900 रुपए) है।

Facebook



