बाइडन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 टीके साझा करने की योजना की घोषणा की

बाइडन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 टीके साझा करने की योजना की घोषणा की

बाइडन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 टीके साझा करने की योजना की घोषणा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: June 3, 2021 3:49 pm IST

वाशिंगटन, तीन जून (एपी) व्हाइट हाउस ने दुनिया के साथ कोविड-19 टीके साझा करने की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की योजना का बृहस्पतिवार को अनावरण किया।

बाइडन प्रशासन की इस योजना के तहत 75 प्रतिशत अतिरिक्त खुराकें संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से चलायी जा रही ‘कोवैक्स’ पहल के जरिए आपूर्ति की जाएंगी।

व्हाइट हाउस ने पूर्व में कहा था कि उसका इरादा टीके की आठ करोड़ खुराकें जून अंत तक दुनिया के साथ साझा करने का है। बाइडन प्रशासन ने कहा है कि 25 प्रतिशत अतिरिक्त खुराकें आपात स्थिति और सहयोगी देशों को सीधे भेजने के लिए सुरक्षित रखी जाएंगी।

 ⁠

अमेरिका में टीके की मांग कम होने के बीच यह बहुप्रतीक्षित योजना शुरू की गयी है। अमेरिका में 63 प्रतिशत से ज्यादा वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक लग चुकी है, वहीं दुनिया में टीके को लेकर गैरबराबरी दिख रही है।

एपी आशीष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में